हनुमानगढ़. जिले के रावतसर थाना क्षेत्र के नोहर रोड स्थित गोकुलपुरा में मंगलवार को ओवरटेक करते समय दो गाड़ियों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई. हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 12 लोग घायल हो गए. मृतकों में एक महिला भी शामिल है. घायलों को जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है.
12 लोगों का इलाज जारी : रावतसर थाना प्रभारी अरुण चौधरी के अनुसार दोनों कार में 14 लोग सवार थे. हादसे में सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. आसपास के लोगों की मदद से घायलों को रावतसर के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां 60 वर्षीय एक महिला को मृत घोषित कर दिया गया. यहां से 9 लोगों को गंभीर हालत में इलाज के लिए जिला अस्पताल हनुमानगढ़ रेफर किया गया, जहां 70 वर्षीय रणजीत ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. फिलहाल बाकी घायलों का इलाज जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है. घटना की सूचना मिलने पर रावतसर पुलिस थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और हालत का जायजा लिया. दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सड़क से हटाकर यातायात को बहाल करवाया गया.
ये भी पढ़ें. राजस्थान के प्रतापगढ़ में स्लीपर बस अनियंत्रित होकर पलटी, 28 यात्री घायल
ओवरटेक करते समय हुआ हादसा : मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि ओवरटेक करते समय दोनों कार आमने-सामने टकरा गईं. हादसा इतना भयंकर था कि दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए. आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया. सभी घायल कार में फंस गए थे, जिन्हें काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया.