हनुमानगढ़. जंक्शन में ईटीवी भारत की खबर का एक बार फिर से असर हुआ है. ईटीवी भारत की इस खबर को प्रशासन ने गंभीरता से संज्ञान में लिया है.असल में कुछ समय पहले ईटीवी भारत ने खबर दिखाई थी कि जिला कलेक्ट्रेट के सामने नगर परिषद द्वारा जो नाला बनाया जा रहा है उसमें जमकर भ्रष्टाचार हुआ है.
खबर में दिखाया गया था कि दो माह में नाला तीन बार टूट चुका है. इस खबर के चलने के बाद प्रशासन हरकत में आया और नाले का निर्माण दोबारा से शुरू किया गया है. जहां मिट्टी डाली गई थी वहां अब सीमेंट का कार्य करवाया जा रहा है.
पढ़ें.जयपुर : हजारों साल पुराना महादेव मंदिर, जहां पूरी होती है भक्तों की हर मनोकामना
ठेकेदार ने दावा किया है कि अब यह नाला नहीं टूटेगा. आपको बता दें कि जिला कलेक्टर के सामने 46 लाख की लागत से नगर परिषद द्वारा जो नाला बनाया जा रहा था वह 2 माह में 3 बार टूट चुका था. ठेकेदार का कहना है कि पानी की निकासी सही ढंग से नहीं थी और बरसात के पानी के चलते नाले के पीछे जो मिट्टी लगाई गई थी वह दलदल बन गई थी.
खबर चलने के बाद प्रशासन हरकत में आया और नाले का निर्माण कार्य दोबारा और सही ढंग से करवाया जा रहा है. लेकिन अभी भी नाले के टूटने के आसार हैं क्योंकि नाले के पानी की निकासी का जो रास्ता है वह अभी तक नहीं बनाया गया है.