हनुमानगढ़. राजस्थान हनुमानगढ़ से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. नाबालिग पीड़िता ने अश्लील वीडियो बनाकर Woman Crime in Rajasthan) ब्लैकमेल करते हुए 1 लाख 35 हजार रुपए ठगने का संगीन आरोप लगाया है.
नोहर थाना प्रभारी रविन्द्र कुमार नरुका ने जानकारी दी कि पीड़िता ने थाने मे शिकायत दर्ज करवाते हुए बताया कि आरोपी उसके साथ 6-7 महीने पहले एक निजी होटल में ले जाकर दुष्कर्म किया, साथ ही अपने दोस्त के साथ मिलकर अश्लील हरकतें करते हुए वीडियो भी बना लिया. इसके बाद आरोपी ने उसके साथ कई बार रेप किया. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने ब्लैकमेल करते हुए उससे 1 लाख 35 हजार रुपए भी लिए.
पढ़ें : Banswara Murder Case: प्रेमिका से मिलने गए प्रेमी की परिजनों ने की थी हत्या, 4 गिरफ्तार
वहीं, अब पुलिस ने आरोपी और उसके दोस्त के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है व पूरे मामले की जांच कर रही है. जांच में जो भी सामने आएगा, उसके हिसाब से अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.