हनुमानगढ़ . झारखंड में तबरेज खान नाम के युवक के साथ मॉब लिंचिंग मोबाइल पीट कर हत्या कर देने के मामले में पूरे देश में आक्रोश है. इसी आक्रोश के चलते सोमवार को हनुमानगढ़ जिला मुख्यालय पर मुस्लिम समुदाय के लोगों के साथ-साथ दूसरे समुदाय के लोगों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.
वहीं एक आवाज में कहा कि जिस तरह से देश के हालात बने हुए हैं वह बर्दाश्त नहीं करेंगे .हिंदू मुस्लिम एकता के बीच दरार डाली जा रही है. वह देश के लिए खतरा है और भाजपा सरकार के कार्यकाल में इस तरह की घटनाएं बढ़ रही है. इसीलिए वे एक साथ मिलकर पैदल मार्च निकाला और जिला कलेक्टर पहुंचकर राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.
वहीं हनुमानगढ़ के साथ पूरे राज्य में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मॉब लिंचिंग के खिलाफ प्रदर्शन किया है. जगह-जगह राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपे गए. जिस तरह की घटनाएं देश में बढ़ रही है. उससे मुस्लिम व सभी समुदाय के लोग आक्रोशित है, जोकि हनुमानगढ़ में देखने को मिला और सभी ने कहा है कि अगर इस तरह की घटनाएं होती है तो वे एक साथ मिलकर बड़ा आंदोलन चलाएंगे.