हनुमानगढ़- जिले में लगातार कोरोना के मामला सामने आने के बाद प्रशासन और पुलिस ने सख्ती बढ़ा दी है. वहीं नियमों की अवेहलना कर रहे 30 लोगों के चालान भी काटे गए. कोरोना संक्रमण रोकने को लेकर जिला कलक्टर जाकिर हुसैन ने सरकार द्वारा महामारी में जारी आदेशों की पालना सुनिश्चित करने के लिए, प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस और नगरपरिषद अधिकारियों ने भगत सिंह चौक, रेलवे स्टेशन मार्ग और सब्जी मंडी में पैदल घूमकर सार्वजनिक स्थलों का जायजा लिया.
पढ़ें- जयपुरः 20 अगस्त तक बढ़ाया गया ट्रैफिक पुलिस का 'जागरूकता अभियान'
बिना मास्क के घूम रहे लोगों और समान बेच रहे दुकानदारों पर कार्रवाई करते हुए उनके चालान काटे.वही जब सब्जी मंडी में अधिकारी पहुँचे तो, वहां का हाल देख हैरान हो गए, क्योंकि सब्जी मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग की खुलेआम धज्जियाँ उड़ाई जा रही थी.
जिस पर सभी लोगों से अपील की, सरकार और जिला प्रशासन की ओर से जारी किए गए महामारी के दिशा-निर्देशों,जैसे मास्क पहनने व सामाजिक दूरी जैसे नियमो का पालन करें।वही जक्शन थानाप्रभारी नरेश गेरा व नगरपरिषद अधिकारी सुभाष बंसल ने जानकारी देते हुए,बताया की कुल 30 चालान काटे गए है, व ये अभियान भविष्य मे भी जारी रहेगा