हनुमानगढ़. जंक्शन पुलिस ने हनीट्रैप के मामले में बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए दो महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है. महिलाओं पर दुष्कर्म के झूठे मामले में फंसाने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने का आरोप है. पुलिस ने पारो देवी (40) और विमला देवी (30) को किया गिरफ्तार किया है.
गौरतलब है की हनीट्रैप के ऐसे काफी मामले हनुमानगढ़ में पहले भी सामने आ चुके हैं. ताजा घटना के अनुसार सतीपुरा निवासी लालचंद नाम के व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी की अज्ञात महिला और पुरुष की ओर से उसे दुष्कर्म के झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर रुपए ऐंठने का प्रयास किया जा रहा है. मामले की जानकारी मिलते ही तत्परता दिखाते हुए जंक्शन थाना प्रभारी नरेश गेरा ने गुप्त रूप से एक टीम गठित की. जिसमे एसआई लालचन्द सोखल, महिला एसआई विशु वर्मा, एएसआई शम्भूदयाल स्वामी और कांस्टेबल सुनीता ने सावधानी पूर्वक सारे मामले की छानबीन की.
पढ़ेंः धौलपुर में CORONA के 2 और मरीज आए सामने...आंकड़ा पहुंचा 43
जिसके बाद रणनीति बनाते हुए गिरफ्तारी की कार्रवाई को अंजाम दिया गया. मामले के अनुसार अरोपितों ने परिवादी लालचंद को गांधीनगर स्थित एडवोकेट प्रदीप शर्मा के कार्यालय में रुपए लेकर बुलाया था. वहां प्रदीप शर्मा और एक अन्य वकील के जरिए लिखा-पढ़ी करवाने की बात कही थी. जिस पर पीड़ित परिवादी पुलिस द्वारा बनाई गई रूप रेखा के अनुसार अधिवक्ता प्रदीप शर्मा के कार्यालय पहुंच गया.
पढ़ेंः कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए ये है रेलवे का मास्टर प्लान...यहां देखें
मौका पाकर पुलिस टीम ने वहां छापेमारी की और मौके से दोनों महिलाओं को 10 हजार रुपये सहित गिरफ्तार कर लिया. वहीं आरोपी महिलाएं लालचंद से बीस हजार रुपए पहले भी ऐंठ चुकी है. बता दें की कुल पांच लाख की ब्लैकमेलिंग मनी की मांग की गई थी. लेकिन जंक्शन पुलिस की सावधानी और कुशलता ने अरोपियों के मंसूबों पर पानी फिर गया. वहीं जांच अधिकारी महिला एसआई विशु वर्मा का कहना है की दोनों महिलाओं के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया.