हनुमानगढ़. डीजल-पेट्रोल की बढ़ती कथित तस्करी और राज्य सरकार की ओर से पेट्रोलियम पदार्थों पर VAT दरों में हो रही बढ़ोतरी को लेकर पंप संचालकों को लंबे समय से नुकसान उठाना पड़ रहा है. जिसके विरोधस्वरूप पंप सचालकों की ओर से 1अगस्त से अनिश्चित कालीन हड़ताल का एलान कर दिया गया है.
पंप संचालकों का आरोप है कि, एक तरफ राज्य सरकार की ओर से वैट दरों में बेतहाशा वृद्धि की जा रही है. ऊपर से हनुमानगढ़ में लंबे समय से पेट्रोलियम पदार्थों की तस्करी हो रही है. जिसके चलते उनको पंप बंद करने तक की नौबत आ गई है. पुलिस और प्रशासन को बार-बार अवगत करवाने के बावजूद तेल तस्करी नहीं रुकने से उन्हें मजबूरन हड़ताल का निर्णय लेना पड़ा.
हड़ताल का समय रोजाना सायं 4 से 6 बजे तक रहेगा. इस दौरान सिर्फ कोविड-19 के चलते इमरजेंसी और अतिआवश्यक कार्य में आने वाले जैसे की चिकित्सा विभाग को ही तेल उपलब्ध करवाया जाएगा और अन्य किसी भी सरकारी विभाग को तेल नहीं देगे. साथ ही चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक राज्य सरकार वैट दरों को कम नहीं करती और हनुमानगढ़ प्रशासन तस्करी पर लगाम नहीं लगाएगा तब तक ये हड़ताल जारी रहेगी.
पढ़ें- स्पेशल: कोरोना काल में सेकंड हैंड वाहनों पर गिरी गाज, लेकिन सस्ती कारें अभी भी सदाबहार
भौगोलिक स्थिति के हिसाब से हनुमानगढ़ की सीमा से पंजाब-हरियाणा दोनों राज्यों की सटती सीमाएं है. दोनों राज्यों में डीजल-पेट्रोल पर राजस्थान से वैट दर कम होने की वजह से दोनों राज्यों में तेल के रेट कम है. जिसकी वजह से लंबे समय से हरियाणा-पंजाब से तेल सस्ते दामों पर तस्करी कर हनुमानगढ़ में कम दामों पर बेचा जा रहा है. जिसकी वजह से स्थानीय पेट्रोल पंप संचालकों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है.