हनुमानगढ़. सख्त कानून और पुलिस की ओर से लगातार चलाए जा रहे जागरूकता अभियानों के बावजूद महिलाओं से छेडछाड़, दुष्कर्म और अत्याचार थमने का नाम नहीं ले रहे हैं.
ताजा मामला हनुमानगढ़ के महिला थाना क्षेत्र में सामने आया है. इस दौरान मासूम पीड़िता के परिजनों ने एक युवक पर आरोप लगाए है कि उनकी पुत्री घर के बाहर खेल रही थी, इस दौरान युवक ने मौके का फायदा उठाते हुए बदनीयती से उनकी बेटी को खेलते समय बहला फुसला कर अपने घर पर ले गया और उसके साथ गलत हरकतें की.
गनीमत ये रही कि बच्ची रोने लगी और आरोपी के पड़ोसियों की नजर बच्ची पर पड़ गई तो पड़ोसियों ने आरोपी की चुंगल से बच्ची को छुडवाया. इस तरह पडोसियों की जागरूकता के चलते बच्ची के साथ बड़ी घटना घटने से बच गई.
पढ़ें- रामगढ़ तहसीलदार का रीडर 50 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार
महिला थाना प्रभारी मोनिका बिश्नोई ने बताया कि पीड़िता के परिजनों की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट (Pocso Act) और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपी को पहले राउंडअप किया गया था और पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी ने शराब के नशे में ये कृत्य किया, जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और अग्रिम कानूनी कार्रवाई जारी है.