हनुमानगढ़. राजस्थान सरकार की ओर से 21 जून से 7 जुलाई तक कोरोना जागरूकता अभियान चलाए जा रहा है. जिसके तहत हनुमानगढ़ जंक्शन के मुख्य बस स्टैंड परिसर में दीयों से कोरोना जागरूकता का संदेश लिखा गया. संदेश इतने सुंदर तरीके से लिखा गया कि उसने वहां उपस्थित हर व्यक्ति का मन मोह लिया. कार्यक्रम में सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग की ओर से जयपुर से आये प्रचार वाहन भी आमजन के लिये आकर्षण का केंद्र रहे.
इस दौरान प्रोजेक्टर के जरिये कोरोना बचाव और सरकार द्वारा अब तक कोरोना बचाव को लेकर किये गए प्रयासों की जानकारी दी गई. कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे मुख्यातिथियों जिला कलेक्टर जाकिर हुसैन, एसपी राशि डोगरा, नगरपरिषद सभापति गणेशराज बंसल, जिला परिषद सीईओ परशुराम धानका, एसडीएम कपिल यादव, नगरपरिषद कमिश्नर शलेन्द्र गोदारा, सीएमएचओ अरुण चमडिया सहित अन्य उपस्थित अधिकारियों और गणमान्य नागरिकों ने दीप प्रज्ज्वलित कर जनमानस को जागरूकता का संदेश दिया.
एसपी डोगरा की ओर से उपस्थित सभी अधिकारियों और आमजन को कोरोना से बचाव की 20 सेकंड की शपथ दिलाई गई. जिसमें कोरोना बचाव और सावधानियों के पालन की बात कही ही गई. साथ ही जो लोग लापरवाही बरत रहे हैं उनको भी टोकने की बात कही गई. सभी अधिकारियों ने कोरोना जागरूकता के पोस्टर हाथो में पकड़ जागरूकता का संदेश दिया. एसपी राशि डोगरा व नगरपरिषद सभापति ने मीडिया के जरिए भी आमजन से कोरोना के प्रति सावधानियां रखने की अपील की.
यह भी पढ़ें : Corona Update : प्रदेश में कोरोना के 204 नए केस...3 मरीजों की मौत, कुल आंकड़ा पहुंचा 19256
बता दें कि सभी ब्लॉक मुख्यालय पर भी दीपदान के कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. कोरोना को लेकर हनुमानगढ़ की बात करें तो अभी तक यहां कुल 79 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. हालांकि, राहत की बात ये है कि अभी तक इस बीमारी से किसी की मृत्यु नहीं हुई है.