हनुमानगढ़. शहर में रविवार को कुम्हार समाज की जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में कार्यकारिणी बनाने पर विचार किया गया. साथ ही नगर परिषद और पंचायत चुनाव में समाज के रुख के बारे में चर्चा की गई. समाज के लोगों का कहना है कि कार्यकारिणी बनाने के पीछे जो उद्देश्य है कि समाज में जो सामाजिक कुरीतियां और बुराइयां हैं, उनको शिक्षा के माध्यम से दूर किया जाए. साथ ही जरूरी है कि समाज के पूरे जिले के लोग उसमें जोड़े जाएं.
कुम्हार समाज के लोगों ने कहा कि समाज की भूमिका आने वाले नगर परिषद चुनावों में क्या रहेगी. उस पर भी मंथन किया गया है और सभी से आग्रह किया गया है कि समाज का स्वस्थ्य विकास करने में सहयोग दें. क्योंकि जब तक समाज का उत्थान नहीं होगा, तब तक हमारे आस-पास के लोगों का संपूर्ण विकास नहीं हो सकता. क्योंकि पहले खुद के घर में व्यवस्था सही करनी पड़ती है, बाद में दूसरों की बुराइयों को दूर करने के प्रयास किए जाते हैं.
पढ़ें: मुझे और किसी पद की जरूरत नहीं : मंत्री हरीश चौधरी
कार्यक्रम में जिले के कुम्हार समाज के कई प्रबुद्ध नागरिक उपस्थित रहे. समाज को आगे ले जाने के लिए विचार विमर्श किया गया और जल्द ही कार्यकारिणी बनाने के लिए सहमति जताई गई.