हनुमानगढ़. जिले के सेक्टर 11 के नए वार्ड 8 के निवासियों ने नगर परिषद चुनाव में मतदाता सूची से नाम हटने को लेकर नाराजगी है. जिनके नाम सूची से कटे हैं, उन वार्डवासियों ने मतदाता सूची में नाम जुड़वाने की मांग को लेकर उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा.
वार्ड वासियों का आरोप है कि वार्ड के करीब 70-80 लोगों के नाम नगर परिषद की मतदाता सूची से हटा दिए गए हैं. यहां तक कि वे लोग नगर परिषद का हाउस टैक्स के साथ अन्य टैक्स भरते हैं, फिर भी उन्हें नगर परिषद के दायरे से बाहर कर दिया गया है. वार्डवासियों की मांग है कि परिसीमन दोबारा करवाकर मतदाता सूची में नाम जोड़े जाएं, वरना वार्डवासी आंदोलन करेंगे.
पढ़ें- मंडावा में सांसद पुत्र को टिकट ना देना पार्टी आलाकमान का दुस्साहसी फैसला था : सतीश पूनिया
वहीं ज्ञापन लेते हुए उपखंड अधिकारी ने कहा कि वे नगर परिषद को निर्देशित करेंगे कि जो परिसीमन में अगर कोई गलती रही है, तो उसे सही किया जाए. जिन लोगों के सामने समस्या आई है उसे दूर किया जाए. वहीं नागरिकों ने चेतावनी भी दी है कि अगर जल्द ही उनकी समस्या दूर नहीं होती है तो वे आंदोलन को मजबूर होंगे.