हनुमानगढ़. एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए हनुमानगढ़ पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जंक्शन पर आयोजित संगत दर्शन कार्यक्रम को संबोधित किया. इस दौरान नड्डा ने मोदी सरकार के विकास कार्यों को गिनाते हुए किसानों व खासकर सिख समाज को साधने की कोशिश की. वहीं, सिख समाज व अन्य सामाजिक संगठन व संस्थानों की ओर से मौके पर नड्डा को सम्मानित किया गया.
दरअसल, किसान संगत दर्शन कार्यक्रम के जरिए जेपी नड्डा ने हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर जिले के किसानों और सिख समाज को साधने की कोशिश की. इस दौरान नड्डा ने पिछली सरकारों पर हमला बोला और पीएम मोदी के नेतृत्व में लिए गए किसान हित के निर्णयों को ऐतिहासिक करार दिया. उन्होंने कहा कि साल 2014 में देश का कृषि बजट महज 25 हजार करोड़ था, जिसमें चार गुना वृद्धि की गई और आज ये एक लाख 25 हजार करोड़ हो गया है.
इसे भी पढ़ें - BJP Working Committee Meeting: पार्टी कार्यकर्ताओं से बोले नड्डा-ऊपर की नहीं, नीचे की सोच रखोगे तो नेता बनोगे
नड्डा यहीं नहीं रूके उन्होंने आगे केंद्र संचालित किसान हित की योजनाओं के साथ ही नीम कोटेड यूरिया, सिंचाई परियोजनाओं, हैल्थ कार्ड सहित कई अन्य योजनाओं का भी जिक्र किया. इस मौके पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ सहित श्रीगंगानगर व हनुमानगढ़ जिले के विधायकों के साथ ही पूर्व मंत्री डॉ. रामप्रताप भी मौजूद रहे. वहीं, कार्यक्रम के बाद नड्डा पूर्व मंत्री डॉ. रामप्रताप के घर पहुंचे, जहां पूर्व मंत्री व भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया.
हालांकि नड्डा के पूर्व मंत्री डॉ. रामप्रताप के निवास पर पहुंचने से सियासी चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है. साथ ही अब रामप्रताप आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा की टिकट के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं. इधर, मौके पर मीडिया से रूबरू हुए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि आज राजस्थान की जनता मौजूदा गहलोत सरकार से त्रस्त है. यही वजह है कि अब जनता ने भी इस सरकार को सत्ता से बेदखल करने का मन बना लिया है.