ETV Bharat / state

Viral Video : खराब पड़ी रही एंबुलेंस और घंटों तड़पता रहा सड़क हादसे में जख्मी मरीज - हनुमानगढ़ में एंबुलेंस खराब होने से मरीज परेशान

खस्ताहाल चिकित्सा व्यवस्था के कारण मरीजों की जान पर बन आती है. साथ ही मरीजों को इसकी कीमत चुकानी पड़ती है. ऐसा ही एक मामला हनुमानगढ़ में देखने को मिला, जहां एक तो एंबुलेंस सड़क हादसे के घायल को लेने देर से पहुंची, ऊपर में गाड़ी के रास्ते में खराब होने से लहूलुहान मरीज घंटों तड़पता रहा.

Rajasthan news, हनुमानगढ़ न्यूज
हनुमानगढ़ में एंबुलेंस खराब होने से घंटों तड़पते रहा घायल
author img

By

Published : Nov 25, 2020, 3:29 PM IST

Updated : Nov 25, 2020, 3:53 PM IST

हनुमानगढ़. जिले में एक बार फिर 108 एम्बुलेंस बीच रास्ते में खराब हो गई. करीब 1 घंटे तक सड़क हादसे में बुरी तरह घायल मरीज एम्बुलेंस में तड़पता रहा, लेकिन ना तो दूसरी एम्बुलेंस आई और ना ही वो एम्बुलेंस ठीक हुई.

1 घंटे तक तड़पता रहा सड़क हादसे का घायल

मंगलवार शाम को हनुमानगढ़ टाउन-जंक्शन बाईपास पर एक ट्रक और बाइक की भिड़ंत हो गई थी. इस भीषण सड़क हादसे में गांव रोडावाली निवासी शौकत अली गंभीर रूप से घायल हो गए. साथ ही उसकी पत्नी कुलसुमा बेगम और 2 वर्षीय बेटी की मौत हो गई थी. जिस पर स्थानीय लोगों ने एम्बुलेंस को कॉल कर सूचना दी.

एक घंटे तक तड़पता रहा मरीज...

पहले तो एम्बुलेंस एक घंटे बाद मौके पर पहुंची. जब एंबुलेंस घायल शौकत अली को जिला अस्पताल के लिए लेकर थोड़ी देर ही चली की बीच रास्ते में ही गाड़ी खराब हो गई. घायल मरीज एंबुलेंस में पड़ा तड़पता रहा. वहीं परिजनों ने इस खराब खड़ी एम्बुलेंस का वीडियो बना लिया, जो वायरल हो रहा है.

Rajasthan news, हनुमानगढ़ न्यूज
घायल शौकत अली

परिवार ने स्वास्थ्य व्यवस्था पर उठाए सवाल...

घायल के परिजनों ने प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग पर गंभीर आरोप लगाए हैं. साथ ही उन्होंने चिकित्सा व्यवस्था से नाराजगी जताते हुए इसमें सुधार की मांग की है. एक घंटे बाद मृतकों और घायल को निजी वाहन बुलाकर अस्पताल तक पहुंचाया गया.

यह भी पढ़ें. भिवाड़ी में नाबालिग से गैंगरेप, ट्यूशन पढ़ने गई लड़की को उठा ले गए आरोपी, मामला दर्ज

वहीं, आक्रोशित परिजनों ने विभाग व प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि अगर उनके परिवारिक सदस्य को कुछ हो जाता तो कौन जिम्मेदार होता. इस घटना में जो ट्रक चालक था, वो मौके से फरार हो गया था. जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.

पहले भी एंबुलेंस की लेटलतीफी आई है सामने...

कुछ दिन पूर्व ही रावतसर कस्बे के स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात एम्बुलेंस भी बीच रास्ते खराब हो गई थी. वहीं मेगा हाइवे पर एक सड़क हादसे में एक कि मौत और 13 लोग घायल हो गए थे. तब भी एम्बुलेंस एक घंटे बाद घटनास्थल पर पहुंची थी और घायलों को निजी वाहनों से अस्पताल पहुंचाया गया था.

एम्बुलेंस की लेट-लतीफी व खराब होने के मामले आए दिन सामने आ रहे हैं, लेकिन ना तो सबन्धित विभाग, ना ही प्रशासन इसको गंभीरता से ले रहा है. ऐसे में आमजन का सरकारी दावों से भरोसा उठना स्वाभाविक है. वहीं जब इस बाबत CMHO अरुण चमड़िया से बात की तो कोई ठोस जवाब उन्होंने नहीं दिया.

हनुमानगढ़. जिले में एक बार फिर 108 एम्बुलेंस बीच रास्ते में खराब हो गई. करीब 1 घंटे तक सड़क हादसे में बुरी तरह घायल मरीज एम्बुलेंस में तड़पता रहा, लेकिन ना तो दूसरी एम्बुलेंस आई और ना ही वो एम्बुलेंस ठीक हुई.

1 घंटे तक तड़पता रहा सड़क हादसे का घायल

मंगलवार शाम को हनुमानगढ़ टाउन-जंक्शन बाईपास पर एक ट्रक और बाइक की भिड़ंत हो गई थी. इस भीषण सड़क हादसे में गांव रोडावाली निवासी शौकत अली गंभीर रूप से घायल हो गए. साथ ही उसकी पत्नी कुलसुमा बेगम और 2 वर्षीय बेटी की मौत हो गई थी. जिस पर स्थानीय लोगों ने एम्बुलेंस को कॉल कर सूचना दी.

एक घंटे तक तड़पता रहा मरीज...

पहले तो एम्बुलेंस एक घंटे बाद मौके पर पहुंची. जब एंबुलेंस घायल शौकत अली को जिला अस्पताल के लिए लेकर थोड़ी देर ही चली की बीच रास्ते में ही गाड़ी खराब हो गई. घायल मरीज एंबुलेंस में पड़ा तड़पता रहा. वहीं परिजनों ने इस खराब खड़ी एम्बुलेंस का वीडियो बना लिया, जो वायरल हो रहा है.

Rajasthan news, हनुमानगढ़ न्यूज
घायल शौकत अली

परिवार ने स्वास्थ्य व्यवस्था पर उठाए सवाल...

घायल के परिजनों ने प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग पर गंभीर आरोप लगाए हैं. साथ ही उन्होंने चिकित्सा व्यवस्था से नाराजगी जताते हुए इसमें सुधार की मांग की है. एक घंटे बाद मृतकों और घायल को निजी वाहन बुलाकर अस्पताल तक पहुंचाया गया.

यह भी पढ़ें. भिवाड़ी में नाबालिग से गैंगरेप, ट्यूशन पढ़ने गई लड़की को उठा ले गए आरोपी, मामला दर्ज

वहीं, आक्रोशित परिजनों ने विभाग व प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि अगर उनके परिवारिक सदस्य को कुछ हो जाता तो कौन जिम्मेदार होता. इस घटना में जो ट्रक चालक था, वो मौके से फरार हो गया था. जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.

पहले भी एंबुलेंस की लेटलतीफी आई है सामने...

कुछ दिन पूर्व ही रावतसर कस्बे के स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात एम्बुलेंस भी बीच रास्ते खराब हो गई थी. वहीं मेगा हाइवे पर एक सड़क हादसे में एक कि मौत और 13 लोग घायल हो गए थे. तब भी एम्बुलेंस एक घंटे बाद घटनास्थल पर पहुंची थी और घायलों को निजी वाहनों से अस्पताल पहुंचाया गया था.

एम्बुलेंस की लेट-लतीफी व खराब होने के मामले आए दिन सामने आ रहे हैं, लेकिन ना तो सबन्धित विभाग, ना ही प्रशासन इसको गंभीरता से ले रहा है. ऐसे में आमजन का सरकारी दावों से भरोसा उठना स्वाभाविक है. वहीं जब इस बाबत CMHO अरुण चमड़िया से बात की तो कोई ठोस जवाब उन्होंने नहीं दिया.

Last Updated : Nov 25, 2020, 3:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.