ETV Bharat / state

नशे के खिलाफ कार्रवाई करना हमारी पहली प्राथमिकताः IG जोस मोहन - IG ने नवनिर्मित सदर थाने का किया निरीक्षण

बीकानेर संभाग के आईजी जोस मोहन 2 दिनों से हनुमानगढ़ जिले के दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने जिले के विभिन्न थानों का निरीक्षण किया. ऐसे में बुधवार को हनुमानगढ़ की पुलिस लाइन में स्वागत कक्ष की नींव रखी और साथ ही नवनिर्मित सदर थाने का भी निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता नशा तस्कर के सरगना को पकड़ना है.

आईजी का हनुमानगढ़ दौरा, IG visits Hanumangarh
IG ने नवनिर्मित सदर थाने का किया निरीक्षण
author img

By

Published : Feb 12, 2020, 6:42 PM IST

हनुमानगढ़. बीकानेर संभाग के आईजी जोस मोहन दो दिनों से हनुमानगढ़ जिले के दौरे पर है. इस दौरे के चलते उन्होंने मंगलवार को जहां संगरिया थाने में पुलिस सहायता केंद्र का उद्घाटन किया. साथ ही अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने कहा कि आमजन को तुरंत प्रभाव से राहत मिलनी चाहिए.

IG ने नवनिर्मित सदर थाने का किया निरीक्षण

दौरे के अगले दिन उन्होंने हनुमानगढ़ जंक्शन की पुलिस लाइन में स्वागत कक्ष की नींव रखी और साथ ही इस मौके पर उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि पुलिस की स्पेशल टीम ने नशे के खिलाफ काफी कार्रवाई की है, लेकिन उनकी प्राथमिकता मुख्य सरगना को पकड़ना है.

यह भी पढ़ेंः SMS अस्पताल ने दूसरा हार्ट ट्रांसप्लांट कर फिर रचा इतिहास, 11 घंटे तक चला ऑपरेशन

शहर में खराब पड़े सीसीटीवी कैमरों के संबंध में उन्होंने कहा कि पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं. जल्द ही सीसीटीवी सही हो जाएंगे. साथ ही स्टाफ कमी पर उन्होंने बोलते हुए कहा कि राज्य सरकार ने पुलिस भर्ती की घोषणा की है, जल्द ही नई भर्तियां की जाएगी जिससे कि स्टाफ कमी की समस्या समाप्त हो जाएगी.

यह भी पढ़ेंः सदन में हंगामाः स्पीकर सीपी जोशी ने कहा- 'मैं खुद को प्रताड़ित महसूस कर रहा हूं...'

इस दौरे के चलते उन्होंने संगरिया तलवाड़ा और हनुमानगढ़ के थानों का भी निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए हैं।.इस मौके पर उन्होंने पुलिस लाइन के बाहर पौधारोपण भी किया. उनका कहना है कि पर्यावरण को बचाना भी बहुत जरूरी है और साफ तौर पर उन्होंने अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए है कि जिले में अपराध में कमी आनी चाहिए.

हनुमानगढ़. बीकानेर संभाग के आईजी जोस मोहन दो दिनों से हनुमानगढ़ जिले के दौरे पर है. इस दौरे के चलते उन्होंने मंगलवार को जहां संगरिया थाने में पुलिस सहायता केंद्र का उद्घाटन किया. साथ ही अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने कहा कि आमजन को तुरंत प्रभाव से राहत मिलनी चाहिए.

IG ने नवनिर्मित सदर थाने का किया निरीक्षण

दौरे के अगले दिन उन्होंने हनुमानगढ़ जंक्शन की पुलिस लाइन में स्वागत कक्ष की नींव रखी और साथ ही इस मौके पर उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि पुलिस की स्पेशल टीम ने नशे के खिलाफ काफी कार्रवाई की है, लेकिन उनकी प्राथमिकता मुख्य सरगना को पकड़ना है.

यह भी पढ़ेंः SMS अस्पताल ने दूसरा हार्ट ट्रांसप्लांट कर फिर रचा इतिहास, 11 घंटे तक चला ऑपरेशन

शहर में खराब पड़े सीसीटीवी कैमरों के संबंध में उन्होंने कहा कि पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं. जल्द ही सीसीटीवी सही हो जाएंगे. साथ ही स्टाफ कमी पर उन्होंने बोलते हुए कहा कि राज्य सरकार ने पुलिस भर्ती की घोषणा की है, जल्द ही नई भर्तियां की जाएगी जिससे कि स्टाफ कमी की समस्या समाप्त हो जाएगी.

यह भी पढ़ेंः सदन में हंगामाः स्पीकर सीपी जोशी ने कहा- 'मैं खुद को प्रताड़ित महसूस कर रहा हूं...'

इस दौरे के चलते उन्होंने संगरिया तलवाड़ा और हनुमानगढ़ के थानों का भी निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए हैं।.इस मौके पर उन्होंने पुलिस लाइन के बाहर पौधारोपण भी किया. उनका कहना है कि पर्यावरण को बचाना भी बहुत जरूरी है और साफ तौर पर उन्होंने अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए है कि जिले में अपराध में कमी आनी चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.