हनुमानगढ़ . अक्सर सुनने में आता है कि थाने में पुलिसकर्मियों का व्यवहार सही नहीं होता, लोग थाने में जाने से डरते हैं. इस ही को लेकर लगातार पुलिस के खिलाफ शिकायतें भी आती रहती है. इन्हीं समस्याओं को दूर करने के उद्देश्य से सरकार के आदेशानुसार पुलिस विभाग की ओर से हनुमानगढ़ जिला मुख्यालय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया.
यह भी पढ़े. जयपुर: मणिपुर के शिक्षा मंत्री टी. राधेश्याम युवा संसद में पहुंचे, कहा: देश की हर समस्या का समाधान युवा
इस कार्यशाला में पुलिसकर्मियों को बताया गया कि अपने कार्यस्थल पर रहकर किस तरह का व्यवहार उन्हें करना चाहिए. आमजन से किस तरह से बात करनी चाहिए. जो लोग थाने में पहुंचते हैं वह पीड़ित होते हैं, परेशान होते हैं, उनकी परेशानियों को बढ़ाना नहीं कम करना पुलिस का उद्देश्य है. इन्हीं बातों को लेकर कार्यशाला में पुलिसकर्मियों को समझा गया.