ETV Bharat / state

हनुमानगढ़: करोड़ों की बैंक लूट में कर्मचारी ही निकला मास्टरमाइंड, 4 आरोपी गिरफ्तार - Axis Bank at Dhanmondi

हनुमानगढ़ में संगरिया की नई धानमंडी स्थित एक्सिस बैंक शाखा में 17 सितंबर को हुई 1.13 करोड़ रुपए की लूट मामले में संगरिया पुलिस थाने में घटना की सूचना देने वाला परिवादी बैंक का ऑपरेशन मैनेजर सुशील कुमार ही साजिशकर्ता निकला. पुलिस ने एक महीने की छानबीन और जद्दोजहद के बाद बैंककर्मी और उसके मामा के लड़के सहित चार आरोपियों को पंजाब से गिरफ्तार कर लिया है.

संगरिया थाना एरिया  धानमंडी स्थित एक्सिस बैंक  पुलिस अधीक्षक राशि डोगरा  बैंक लूटने वाले गिरफ्तार  Bank robbers arrested  Hanumangarh news  Rajasthan news  Crime news  Sangria Police Station Area  Axis Bank at Dhanmondi
बैंक कर्मी ही निकला साजिशकर्ता
author img

By

Published : Oct 21, 2020, 8:52 PM IST

हनुमानगढ़. बैंक के उप शाखा प्रबंधक सुशील कुमार ने अपने मामा के लड़के नीतेश कुमार के साथ मिलकर बैंक लूट की साजिश रची थी. योजना के तहत नीतेश कुमार ने अपने साथी सतपाल और सुखविन्द्र कुमार के साथ मिलकर एक्सिस बैंक शाखा में 1.13 करोड़ की डकैती की थी. बैंक के ऑपरेशन मैनेजर सुशील कुमार ने ही लुटेरों को सूचना देकर शाखा में लूट करवाई थी. यह जानकारी बुधवार को जिला पुलिस अधीक्षक राशि डोगरा डूडी ने एसपी कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में दी.

बैंक कर्मी ही निकला साजिशकर्ता

एसपी ने बताया कि इस मामले में एक्सिस बैंक शाखा के उप प्रबंधक (ऑपरेशन मैनेजर) सुशील कुमार (28) पुत्र महेन्द्र कुमार निवासी गणेश कॉलोनी, भूना फतेहाबाद हरियाणा, नीतेश कुमार (24) पुत्र दलविन्द्र कुमार निवासी जनसुआ राजपुरा पटियाला, सतपाल (31) पुत्र चाजूराम निवासी जनसुआ राजपुरा पटियाला और सुखविन्द्र कुमार (35) पुत्र रामनाथ निवासी जटवार पंजोखा अंबाला, हरियाणा को राउंडअप किया गया है. एसपी डूडी के अनुसार लूट की वारदात में अन्य लोगों के संलिप्त होने की भी संभावना है. इसके लिए राउंडअप किए गए युवकों से पूछताछ की जा रही है.

यह भी पढ़ें: हनुमानगढ़ः डेढ़ करोड़ की लूट को हुए 120 घंटे, पुलिस के हाथ अब भी खाली...

वारदात का खुलासा करने में संगरिया थाना प्रभारी इन्द्र कुमार वर्मा, पुलिस निरीक्षक फूलचन्द शर्मा, डीएसटी प्रभारी राजाराम लेघा के नेतृत्व में पीलीबंगा, पुलिस लाइन, चूरू, बीकानेर, श्रीगंगानगर जिले के पुलिस जवानों के साथ हनुमानगढ़ और बीकानेर के साइबर सेल का विशेष सहयोग रहा. एसपी ने बताया कि वारदात के बाद लुटेरों की तलाश में हनुमानगढ़ के अलावा श्रीगंगानगर, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश क्षेत्र में पुलिस टीमें भेजी गई. संबंधित क्षेत्रों के सीआईए स्टाफ और विशेष दलों से समन्वय स्थापित किया गया. घटनास्थल और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज का अवलोकन कर सबूत जुटाए गए. मोबाइल टॉवरों के डंप डेटा उठाकर सीडीआर का विश्लेषण किया गया. अथक प्रयासों के बाद इस वारदात का पर्दाफाश करने में सफलता हाथ लगी.

यह भी पढ़ें: हनुमानगढ़ में 1.50 करोड़ की लूट के 20 घंटे बाद भी लुटेरे पुलिस गिरफ्त से दूर

गौरतलब है कि 17 सितंबर की देर शाम संगरिया शहर के हृदय स्थल नई धान मंडी स्थित एक्सिस बैंक शाखा में तीन नकाबपोश लुटेरे पिस्तौल और चाकू की नोंक पर दो बैंक कर्मियों को बंधक बनाकर 1 करोड़ 13 लाख रुपए की नकदी लूटकर भाग गए थे. इस संबंध में एक्सिस बैंक धानमंडी शाखा के उप प्रबंधक सुशील कुमार ने 1 करोड़ 13 लाख रुपए की लूट के आरोप में अज्ञात लुटेरों के खिलाफ धारा 392 और 34 के तहत मामला दर्ज कराया था.

हनुमानगढ़. बैंक के उप शाखा प्रबंधक सुशील कुमार ने अपने मामा के लड़के नीतेश कुमार के साथ मिलकर बैंक लूट की साजिश रची थी. योजना के तहत नीतेश कुमार ने अपने साथी सतपाल और सुखविन्द्र कुमार के साथ मिलकर एक्सिस बैंक शाखा में 1.13 करोड़ की डकैती की थी. बैंक के ऑपरेशन मैनेजर सुशील कुमार ने ही लुटेरों को सूचना देकर शाखा में लूट करवाई थी. यह जानकारी बुधवार को जिला पुलिस अधीक्षक राशि डोगरा डूडी ने एसपी कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में दी.

बैंक कर्मी ही निकला साजिशकर्ता

एसपी ने बताया कि इस मामले में एक्सिस बैंक शाखा के उप प्रबंधक (ऑपरेशन मैनेजर) सुशील कुमार (28) पुत्र महेन्द्र कुमार निवासी गणेश कॉलोनी, भूना फतेहाबाद हरियाणा, नीतेश कुमार (24) पुत्र दलविन्द्र कुमार निवासी जनसुआ राजपुरा पटियाला, सतपाल (31) पुत्र चाजूराम निवासी जनसुआ राजपुरा पटियाला और सुखविन्द्र कुमार (35) पुत्र रामनाथ निवासी जटवार पंजोखा अंबाला, हरियाणा को राउंडअप किया गया है. एसपी डूडी के अनुसार लूट की वारदात में अन्य लोगों के संलिप्त होने की भी संभावना है. इसके लिए राउंडअप किए गए युवकों से पूछताछ की जा रही है.

यह भी पढ़ें: हनुमानगढ़ः डेढ़ करोड़ की लूट को हुए 120 घंटे, पुलिस के हाथ अब भी खाली...

वारदात का खुलासा करने में संगरिया थाना प्रभारी इन्द्र कुमार वर्मा, पुलिस निरीक्षक फूलचन्द शर्मा, डीएसटी प्रभारी राजाराम लेघा के नेतृत्व में पीलीबंगा, पुलिस लाइन, चूरू, बीकानेर, श्रीगंगानगर जिले के पुलिस जवानों के साथ हनुमानगढ़ और बीकानेर के साइबर सेल का विशेष सहयोग रहा. एसपी ने बताया कि वारदात के बाद लुटेरों की तलाश में हनुमानगढ़ के अलावा श्रीगंगानगर, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश क्षेत्र में पुलिस टीमें भेजी गई. संबंधित क्षेत्रों के सीआईए स्टाफ और विशेष दलों से समन्वय स्थापित किया गया. घटनास्थल और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज का अवलोकन कर सबूत जुटाए गए. मोबाइल टॉवरों के डंप डेटा उठाकर सीडीआर का विश्लेषण किया गया. अथक प्रयासों के बाद इस वारदात का पर्दाफाश करने में सफलता हाथ लगी.

यह भी पढ़ें: हनुमानगढ़ में 1.50 करोड़ की लूट के 20 घंटे बाद भी लुटेरे पुलिस गिरफ्त से दूर

गौरतलब है कि 17 सितंबर की देर शाम संगरिया शहर के हृदय स्थल नई धान मंडी स्थित एक्सिस बैंक शाखा में तीन नकाबपोश लुटेरे पिस्तौल और चाकू की नोंक पर दो बैंक कर्मियों को बंधक बनाकर 1 करोड़ 13 लाख रुपए की नकदी लूटकर भाग गए थे. इस संबंध में एक्सिस बैंक धानमंडी शाखा के उप प्रबंधक सुशील कुमार ने 1 करोड़ 13 लाख रुपए की लूट के आरोप में अज्ञात लुटेरों के खिलाफ धारा 392 और 34 के तहत मामला दर्ज कराया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.