ETV Bharat / state

हनुमानगढ़: पूर्व मंत्री डॉक्टर राम प्रताप और भाजपा जिलाध्यक्ष बलवीर बिश्नोई ने लगवाई कोरोना वैक्सीन

हनुमानगढ़ के राजकीय अस्पतालों में नि:शुल्क वैक्सिनेशन किया जा रहा है. इसको लेकर लोगों मे काफी जागरूकता और उत्साह है. कोरोना टीकाकरण की इसी कड़ी में गुरुवार को पूर्व कैबिनेट मंत्री और भाजपा नेता डॉक्टर राम प्रताप अपनी पत्नी के साथ जिला अस्पताल पहुंचे. उन्होंने कारोना वैक्सीन लगवाई. उनके साथ भाजपा जिलाध्यक्ष बलवीर बिश्नोई ने भी टीकाकरण करवाया.

corona vaccination in hanumangarh, हनुमानगढ़ न्यूज़
हनुमानगढ़ में भाजपा नेताओं ने लगवाई कोरोना वैक्सीन
author img

By

Published : Mar 4, 2021, 4:31 PM IST

हनुमानगढ़. सरकारी कर्मचारियों के बाद सरकार के आदेशों पर 60 और 60 साल से अधिक उम्र के लोगों का राजकीय अस्पतालों में नि:शुल्क वैक्सिनेशन किया जा रहा है. इसको लेकर हनुमानगढ़ के लोगों मे काफी जागरूकता और उत्साह दिख रहा है.

हनुमानगढ़ में भाजपा नेताओं ने लगवाई कोरोना वैक्सीन

पढ़ें: विधायक अशोक लाहोटी का मुख्यमंत्री पर निशाना, कहा- थोथा चना बाजे घना

कोरोना टीकाकरण की इसी कड़ी में गुरुवार को पूर्व कैबिनेट मंत्री और भाजपा नेता डॉक्टर रामप्रताप अपनी पत्नी के साथ जिला अस्पताल पहुंचे. उन्होंने कारोना वैक्सीन लगवाई. उनके साथ भाजपा जिलाध्यक्ष बलवीर बिश्नोई ने भी टीकाकरण करवाया. साथ ही मंत्री व भाजपा जिलाध्यक्ष ने अपने देश के लोगों का निःशुल्क वैक्सिनेशन करवाने और अन्य देशों को वैक्सीन की डोज उपलब्ध करवाए जाने पर देश के प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया. उन्होंने आमजन से भी वैक्सिनेशन की अपील की.

पढ़ें: प्याज खाने से राजस्थानियों को करना पड़ रहा परहेज, आसमान छू रही हैं यहां कीमतें

जिला अस्पताल पीएमओ दीपक मित्र सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में बुजुर्गों की संख्या 2 लाख के करीब है और जिले भर में वैक्सिनेशन सेंटर खोले गए हैं. साथ ही सैनी ने वैक्सिनेशन को सुरक्षित बताते हुए सबसे टीकाकरण करवाने की अपील की. वहीं, सीएमएचओ डॉ नवनीत शर्मा ने बताया कि जो भी व्यक्ति 1 जनवरी 2022 को 60 वर्ष का हो चुका है. साथ ही एड्स, कैंसर और गुर्द की खराबी आदि गंभीर बीमारी से ग्रसित 45 वर्ष से ज्यादा उम्र के व्यक्ति भी वैक्सीन लगवा सकते हैं.

हनुमानगढ़. सरकारी कर्मचारियों के बाद सरकार के आदेशों पर 60 और 60 साल से अधिक उम्र के लोगों का राजकीय अस्पतालों में नि:शुल्क वैक्सिनेशन किया जा रहा है. इसको लेकर हनुमानगढ़ के लोगों मे काफी जागरूकता और उत्साह दिख रहा है.

हनुमानगढ़ में भाजपा नेताओं ने लगवाई कोरोना वैक्सीन

पढ़ें: विधायक अशोक लाहोटी का मुख्यमंत्री पर निशाना, कहा- थोथा चना बाजे घना

कोरोना टीकाकरण की इसी कड़ी में गुरुवार को पूर्व कैबिनेट मंत्री और भाजपा नेता डॉक्टर रामप्रताप अपनी पत्नी के साथ जिला अस्पताल पहुंचे. उन्होंने कारोना वैक्सीन लगवाई. उनके साथ भाजपा जिलाध्यक्ष बलवीर बिश्नोई ने भी टीकाकरण करवाया. साथ ही मंत्री व भाजपा जिलाध्यक्ष ने अपने देश के लोगों का निःशुल्क वैक्सिनेशन करवाने और अन्य देशों को वैक्सीन की डोज उपलब्ध करवाए जाने पर देश के प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया. उन्होंने आमजन से भी वैक्सिनेशन की अपील की.

पढ़ें: प्याज खाने से राजस्थानियों को करना पड़ रहा परहेज, आसमान छू रही हैं यहां कीमतें

जिला अस्पताल पीएमओ दीपक मित्र सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में बुजुर्गों की संख्या 2 लाख के करीब है और जिले भर में वैक्सिनेशन सेंटर खोले गए हैं. साथ ही सैनी ने वैक्सिनेशन को सुरक्षित बताते हुए सबसे टीकाकरण करवाने की अपील की. वहीं, सीएमएचओ डॉ नवनीत शर्मा ने बताया कि जो भी व्यक्ति 1 जनवरी 2022 को 60 वर्ष का हो चुका है. साथ ही एड्स, कैंसर और गुर्द की खराबी आदि गंभीर बीमारी से ग्रसित 45 वर्ष से ज्यादा उम्र के व्यक्ति भी वैक्सीन लगवा सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.