हनुमानगढ़. केंद्र सरकार की तरफ से लाए कृषि कानूनों का कांग्रेस सहित तमाम विपक्षी संगठन विरोध कर रहे हैं. इसी क्रम में रविवार को श्रीगंगानगर किसान समिति, हनुमानगढ़ किसान समिति, अखिल भारतीय किसान सभा और अन्य किसान संगठनों ने भी जिले में इन कानूनों के खिलाफ किसान जागृति यात्रा का आयोजन किया.
इस पूर्वनियोजित किसान जागृति यात्रा का आगाज एक नवंबर को पीलीबंगा से शुरू हुआ. उसके बाद ये यात्रा डबलीराठान, मक्कासर, हनुमानगढ़, जड़ावाली और पक्कासारणा होते हुए श्रीगंगानगर पहुंचेगी. रैली से पहले हनुमानगढ़ जंक्शन की धानमंडी में किसान मजदूर व्यापारियों की आमसभा हुई. इस सभा में किसानों, व्यापारियों, मजदूरों और जनप्रतिनिधियों ने शिरकत की.
ये भी पढ़ेंः पर्यावरण प्रेमियों ने पेड़ काटने वालों को गिरफ्तार करने की उठाई मांग
अखिल भारतीय किसान सभा के नेता रघुवीर वर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार जो ये कृषि सबंधी तीन कानून लेकर आई है, ये तीनों काले कानून मजदूर, किसान और व्यापारी विरोधी हैं. इन कानूनों से बड़े कॉर्पोरेट जगत को फायदा देने के की कोशिश की जा रही है. इन कानूनों से मंडियां समाप्त हो जाएंगी, मजदूर बेरोजगार हो जाएंगे और किसानों को उसकी फसल बेचने के लिए मंडी नहीं होगी. न्यूनतम समर्थन मूल्य का जिक्र भी इसमें नहीं किया गया है. ऐसे काले कानूनों के खिलाफ मजदूर, किसान और व्यापारी संघर्ष करते रहेंगे और आने वाली 5 तारीख को चक्काजाम करेंगे.