हनुमानगढ़. राजस्थान पुलिस की सब इंस्पेक्टर परीक्षा में पास कराने की एवज में साढ़े आठ लाख रुपए ठगने के आरोप में जंक्शन पुलिस ने मामला दर्ज किया है. इस मामले में कथित पत्रकार और एक सीएलजी मेंबर को आरोपी बनाया गया है. जिन्होंने पीड़ित युवक से करीब 8 लाख 50 हजार की ठगी की है.
आरोपी कथित पत्रकार के पी सोनी नाम के व्यक्ति ने एक व्हाट्सएप ग्रुप बना रखा है. जिसमें कई आईपीएस अधिकारियों को जोड़ रखा है. इस ग्रुप को दिखाकर श्रीगंगानगर के रहने वाले युवक को झांसा दिया,कि उसकी आईपीएस अधिकारियों, डीजीपी रैंक के अधिकारियों से बातचीत है और वो उसे सबइंस्पेक्टर परीक्षा में पास करवा देगा.
इसकी एवज में उसने पहले 50 हजार लिए और अपनी बेटी के अकाउंट में डलवा लिए. कृति सोनी के साथ एक सीएलजी मेंबर प्रेम बलियारा भी है. उसने भी झांसा दिया, कि उन दोनों की सेटिंग बड़े-बड़े अधिकारियों से है और वो कोई भी काम करवा सकते हैं, लेकिन इसकी एवज में रुपए लगेंगे. पीड़ित युवक को विजयपुर डीजीपी के ऑफिस लेकर गए और उनके साथ फोटो खिंचवाई और विश्वास दिलाया, कि उनके संबंध बड़े-बड़े अधिकारियों के साथ में हैं और उनके लिए कोई काम बड़ा नहीं है.
पढ़ेंः गहलोत ने किसके लिए कहा- राजा बोला रात है, रानी बोली रात है...ये सुबह-सुबह की बात है
वहीं जब परीक्षा का रिजल्ट आया, तब आरोपियों ने पीड़ित को उस ग्रुप से भी हटा दिया. जिस ग्रुप में सभी आईपीएस अधिकारी जुड़े हुए थे. इस डर से, कि कहीं उनकी पोल ना खुल जाए. बाद में पीड़ित युवक ने जब उनसे संपर्क किया तो वो झूठा मुकदमा दर्ज करवाने की बात कहकर उसे डराने लगे. बाद में पीड़ित ने जंक्शन थाने में मामला दर्ज करवा दिया है.
इस मामले में जंक्शन पुलिस ने आरोपी के पी सोनी और सीएलजी मेंबर प्रेम बलिहारा के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जस्सा राम बोस ने बताया, कि मामला दर्ज कर आगे की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है.
बता दें, कि पीड़ित के पास वो सारे सबूत हैं, जिससे पता चलता है, कि आरोपियों ने उसके साथ कितनी बड़ी ठगी की है और किस तरीके से ठगी की है. पीड़ित ने उनकी कॉल रिकॉर्डिंग भी कर रखी है. जिसमें साफ पता चलता है, कि किस तरह बड़े अधिकारियों का झांसा देकर उन्होंने ठगी की है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.