हनुमानगढ़. बीकानेर रेल मंडल के डीआरएम नियुक्त होने के बाद पंकज श्रीवास्तव ने गुरुवार को पहली बार हनुमानगढ़ का दौरा किया. उन्होंने रेलवे स्टेशन का बारीकी से निरीक्षण किया. वहीं सभी कार्यालयों में जाकर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया. और जो भी कमियां स्टेशन पर पाई गई उसे नोट करवाकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
इस मौके पर आम नागरिकों द्वारा हनुमानगढ़ की समस्याओं के बारे में डीआरएम को अवगत करवाया गया. जिसमें हनुमानगढ़ से लंबी दूरी की ट्रेन और वाशिंग लाइन की मांग की गई,वहीं रेलवे बाउंड्री में शौचालय की समस्या के बारे में डीआरएम को अवगत करवाया गया. डीएम ने शिकायत पुस्तिका की भी जांच की. जिसमें आई शिकायतों के बारे में कार्रवाई को लेकर अधिकारियों से बात की. और शिकायतों के जल्दी निस्तारण के निर्देश दिए.
इस दौरान मीडिया से बात करते हुए डीआरएम ने कहा कि हनुमानगढ़ में विद्युत ट्रेन की शुरुआत हो जाएगी. उन्होंने रास्ते में निरीक्षण किया है. और जहां भी काम बाकी है, वहां युद्ध स्तर पर कार्य जारी है. इससे पहले डीआरएम के आने की सूचना पर रेल अधिकारियों ने स्टेशन का कायापलट करवा दिया. सफाई करवाकर कार्यालय को सजाया गया, लेकिन फिर भी कुछ कमियां मिलने पर डीआरएम ने अधिकारियों को फटकार लगाई.