ETV Bharat / state

एकतरफा तलाक लेकर कर ली दूसरी शादी, अब पत्नी लगा रही न्याय की गुहार

हनुमानगढ़ की एक महिला ने महिला थाने में अपने पति के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई हैं. पीड़िता का कहना है कि उसका पति उसके साथ गलत तरीके से तलाक लेकर दूसरी लड़की के साथ विवाह कर रह रहा है. ऐसे में पीड़िता ने अपने आरोपी पति के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

author img

By

Published : Sep 24, 2020, 5:55 PM IST

hanumangarh news, हनुमानगढ़ समाचार
महिला थाना प्रभारी रविंद्र सिंह

हनुमानगढ़. जिले में धोखे से तलाक लेने और दूसरी शादी करने का अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. इस मामले में पीड़ित पत्नी की शिकायत पर महिला पुलिस ने एसपी के आदेश के बाद आरोपी पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.

महिला थाना प्रभारी रविंद्र सिंह

पीड़िता ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि उसकी शादी एक व्यक्ति के साथ 20 अप्रैल, 2005 में हुई थी. शादी के बाद उसे दहेज के लिए परेशान किया जाने लगा. कई बार पीहर पक्ष द्वारा समझाइश भी की गई. लेकिन उसके सुसराल वाले बाज नहीं आए. इसी बीच व्यक्ति ने साल 2016 में बच्चे की बीमारी का बहाना बनाते हुए उसे कहा कि बेटे को गंभीर बीमारी है और इलाज के लिए पीड़िता कहीं नौकरी कर ले.

इस पर पीड़िता 15 दिसंबर, 2016 को जयपुर चली गई और अपने बच्चे के इलाज के लिए पैसे जुटाने लगी. इस दौरान उसे पता चला कि उसका पति ने कूट रचित तरीके से दूसरी शादी कर ली है. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसके जयपुर जाने के बाद पति ने जंक्शन पुलिस के साथ मिलकर थाने में झूठी गुमशुदगी की एफआईआर दर्ज करवा दी.

पढ़ें- हनुमानगढ़: दलित और नायक समाज में पुलिस के खिलाफ आक्रोश, किया प्रदर्शन

इस दौरान उसके पति ने कोर्ट में झूठे तथ्य पेश कर हनुमानगढ़ कोर्ट से एक तरफा बयानबाजी करवाकर तलाक ले लिया. इस एक तरफा तलाक को निरस्त कराने के लिए पीड़िता ने कोर्ट में वाद दायर किया. पीड़िता ने मामले में इस बात का भी जिक्र किया कि उसका पति पहले से ही शादीशुदा था. लेकिन इस बारे में उसे और उसके परिवार को पता नहीं था.

साथ ही पीड़िता का कहना था कि उसके पति ने बच्चे की बीमारी का बहाना बनाकर उसकी सहमति के बगैर उसे तलाक दे दिया. इसके बाद एक लड़की को खरीद कर लाया और उसके साथ तीसरी शादी कर ली. इतना ही नहीं, पीड़िता ने अपने पति पर उसके खाते से एटीएम के जरिए सारे रुपए निकालने के आरोप भी लगाया है.

वहीं, पीड़िता ने जयपुर में उसके साथ हुए देह शोषण की घटना का जिक्र भी किया है. उसका कहना है कि जब वह नौकरी मांगने गई तो उसके साथ कुछ लोगों ने दुष्कर्म जैसी शर्मनाक हरकत भी की, जिसकी रिपोर्ट पर जयपुर पुलिस ने मुल्जिमों को जेल भी भेजा. पीड़िता ने इन तथ्यों की निष्पक्ष जांच कर उसके पति द्वारा लिए गए उसके पैसे और उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग के साथ-साथ अपने बच्चे से मिलने की इच्छा जाहिर की है.

अब इस पर महिला पुलिस ने एसपी के आदेश पर आरोपी पति के खिलाफ भादंसं की धारा 498-ए, 406, 323, 494 के तहत मामला दर्ज किया है. जांच थाना प्रभारी रविंद्र सिंह कर रहे हैं. थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है और जो भी दोषी होगा, उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. हालांकि, जहां एक तरफ पुलिस सख्त कार्रवाई की बात कर रही है. वहीं, पीड़िता जंक्शन पुलिस और महिला पुलिस थाने कार्यशैली पर सवाल उठा रही है.

हनुमानगढ़. जिले में धोखे से तलाक लेने और दूसरी शादी करने का अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. इस मामले में पीड़ित पत्नी की शिकायत पर महिला पुलिस ने एसपी के आदेश के बाद आरोपी पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.

महिला थाना प्रभारी रविंद्र सिंह

पीड़िता ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि उसकी शादी एक व्यक्ति के साथ 20 अप्रैल, 2005 में हुई थी. शादी के बाद उसे दहेज के लिए परेशान किया जाने लगा. कई बार पीहर पक्ष द्वारा समझाइश भी की गई. लेकिन उसके सुसराल वाले बाज नहीं आए. इसी बीच व्यक्ति ने साल 2016 में बच्चे की बीमारी का बहाना बनाते हुए उसे कहा कि बेटे को गंभीर बीमारी है और इलाज के लिए पीड़िता कहीं नौकरी कर ले.

इस पर पीड़िता 15 दिसंबर, 2016 को जयपुर चली गई और अपने बच्चे के इलाज के लिए पैसे जुटाने लगी. इस दौरान उसे पता चला कि उसका पति ने कूट रचित तरीके से दूसरी शादी कर ली है. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसके जयपुर जाने के बाद पति ने जंक्शन पुलिस के साथ मिलकर थाने में झूठी गुमशुदगी की एफआईआर दर्ज करवा दी.

पढ़ें- हनुमानगढ़: दलित और नायक समाज में पुलिस के खिलाफ आक्रोश, किया प्रदर्शन

इस दौरान उसके पति ने कोर्ट में झूठे तथ्य पेश कर हनुमानगढ़ कोर्ट से एक तरफा बयानबाजी करवाकर तलाक ले लिया. इस एक तरफा तलाक को निरस्त कराने के लिए पीड़िता ने कोर्ट में वाद दायर किया. पीड़िता ने मामले में इस बात का भी जिक्र किया कि उसका पति पहले से ही शादीशुदा था. लेकिन इस बारे में उसे और उसके परिवार को पता नहीं था.

साथ ही पीड़िता का कहना था कि उसके पति ने बच्चे की बीमारी का बहाना बनाकर उसकी सहमति के बगैर उसे तलाक दे दिया. इसके बाद एक लड़की को खरीद कर लाया और उसके साथ तीसरी शादी कर ली. इतना ही नहीं, पीड़िता ने अपने पति पर उसके खाते से एटीएम के जरिए सारे रुपए निकालने के आरोप भी लगाया है.

वहीं, पीड़िता ने जयपुर में उसके साथ हुए देह शोषण की घटना का जिक्र भी किया है. उसका कहना है कि जब वह नौकरी मांगने गई तो उसके साथ कुछ लोगों ने दुष्कर्म जैसी शर्मनाक हरकत भी की, जिसकी रिपोर्ट पर जयपुर पुलिस ने मुल्जिमों को जेल भी भेजा. पीड़िता ने इन तथ्यों की निष्पक्ष जांच कर उसके पति द्वारा लिए गए उसके पैसे और उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग के साथ-साथ अपने बच्चे से मिलने की इच्छा जाहिर की है.

अब इस पर महिला पुलिस ने एसपी के आदेश पर आरोपी पति के खिलाफ भादंसं की धारा 498-ए, 406, 323, 494 के तहत मामला दर्ज किया है. जांच थाना प्रभारी रविंद्र सिंह कर रहे हैं. थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है और जो भी दोषी होगा, उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. हालांकि, जहां एक तरफ पुलिस सख्त कार्रवाई की बात कर रही है. वहीं, पीड़िता जंक्शन पुलिस और महिला पुलिस थाने कार्यशैली पर सवाल उठा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.