हनुमानगढ़. देश में 21 दिन का लॉक डाउन किया गया है. जिसके चलते जरुरतमंद लोगों के लिए सरकार और सामाजिक संगठनों की ओर से खाने-पीने की व्यवस्था की जा रही है. इसी कड़ी में हनुमानगढ़ में गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी द्वारा रोजाना सुबह व शाम गरीब लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था की जा रही है.
जंक्शन स्थित गुरुद्वारे में सुबह करीब पंद्रह सौ लोगों के लिए खाने की व्यवस्था और शाम को करीब 25 सौ लोगों के लिए खाने की व्यवस्था की जा रही है. जिन्हें घर-घर पहुंचाया भी जा रहा है. गुरुद्वारा कमेटी के सदस्यों का कहना है कि सबसे बड़ा धर्म लोगों के मुंह में अन्न का निवाला भिजवाना है. कोई भी इस महामारी में भूखा ना रहे यह उनकी प्राथमिकता है.
उन्होंने कहा कि उनका धर्म भी यही कहता है कि सबसे पहले गरीब के मुंह में निवाला जाए, उसी तर्ज पर वे अपना धर्म निभा रहे हैं और वे प्रशासन को सहयोग कर रहे हैं. जिस तरह से प्रशासन ने अपील की थी कि कोई भी गरीब व्यक्ति भूखा ना रहे इसलिए वे लगातार लंगर का प्रबंधन कर रहे हैं.
उन्होंने बताया कि सभी लोग इसमें एकजुट होकर लगे हुए हैं और वह प्रशासन और सरकार को विश्वास दिलाते हैं कि इस महामारी के बीच किसी को भूखा नहीं रहने दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- LOCKDOWN: गहलोत सरकार ने जारी किए 310 करोड़, पात्र परिवारों के खातों में पहुंचे एक-एक हजार रुपए
निश्चित तौर पर जिस तरह से गुरुद्वारा कमेटी भोजन की व्यवस्था कर रही है यह सबसे बड़ी मानवता है और प्रशासन का सहयोग भी हो रहा है. वहीं प्रशासन द्वारा भी गरीब लोगों के घर-घर खाना भिजवाया जा रहा है. उनका साफ तौर पर कहना है कि इस वैश्विक महामारी में कोई भी भूखा ना रहे यह उनका प्रयास रहेगा.