हनुमानगढ़. जिले से गुजरने वाले श्रीगंगानगर रोड पर उस वक्त माहौल गर्मा गया. जब पुलिस द्वारा टैक्सी चालक का चालान कर दिया गया. टैक्सी चालकों ने आरोप लगाया कि पुलिस बेवजह उनके चालान कर रही है और वह इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे. इस बात को लेकर सभी टैक्सी चालकों ने जंक्शन थाने पहुंचकर प्रदर्शन किया.
जंक्शन थाने पहुंचे गुरु नानक टैक्सी स्टैंड के चालकों का कहना है कि पुलिस आए दिन बिना किसी वजह के उनके चालान कर रही है. क्लोजर टैक्सी में 12 सवारी पास है, लेकिन उन्होंने एक सवारी ज्यादा होने के चलते ही उनका चालान कर दिया. जबकि एक सवारी की छूट होती है और पुलिस आए दिन उनसे बेगार भी लेती है. उसके बावजूद उन्हें परेशान किया जा रहा है. इसे वे बर्दाश्त नहीं करेंगे.
इस बात को लेकर जंक्शन थाने पहुंचे टैक्सी चालकों ने कहा कि अगर उनकी सुनवाई नहीं हुई तो वे आंदोलन भी करेंगे. वहीं टैक्सी चालकों में इस बात का भी आक्रोश था कि जब टैक्सी स्टैंड के प्रधान उनकी मदद को आए तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. इससे उनमें और आक्रोश बढ़ गया.
वहीं इस मामले को देख स्थानीय कांग्रेस नेता भी पहुंचे, जिन्होंने आपस में बैठकर बात को सुलझाया. उन्होंने कहा कि पुलिस और टैक्सी चालकों के बीच गलतफहमी हो गई, जिससे इतनी बात बढ़ गई जिस प्रधान को गिरफ्तार किया गया था. उसे छोड़ दिया गया है और आगे ऐसी घटना न हो इसके लिए दोनों पक्षों को समझा दिया गया है. हालांकि काफी देर तक समझाइश कराने के बाद मामला शांत हुआ और प्रदर्शन समाप्त हुआ. वहीं टैक्सी चालकों ने कहा कि उनके प्रदेशाध्यक्ष हनुमानगढ़ पहुंच रहे हैं. उसके बाद जो फैसला वे करेंगे वही मान्य होगा.