ETV Bharat / state

हनुमानगढ़: हाईवे निर्माण के तहत मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन, 2 साल से आंदोलनरत हैं किसान

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार के अधीन आने वाली हाईवे निर्माण एजेंसी भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) द्वारा हनुमानगढ़ में हाईवे निर्माण करवाया जा रहा है. ऐसे में अधिग्रहित की जा रही भूमि के उचित मुआवजे की मांग का शीघ्र निस्तारण करने और जबरन कब्जा रोकने की मांग को लेकर किसानों ने बुधवार को NHAI कार्यालय पर विरोध-प्रदर्शन किया और अपने मांगें रखीं. इससे पहले किसानों ने जिला कलेक्टर के मार्फत प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम मांग पत्र सौंपा.

किसानों का प्रदर्शन, मुआवजे की मांग, किसानों का आंदोलन, मुआवजे की मांग को लेकर किसानों का प्रदर्शन  नेशनल हाईवे 75  हनुमानगढ़ में हाईवे का निर्माण  Farmers demonstration  Demand for compensation  Seeking compensation  Farmers demonstration
उचित मुआवजे की मांग को लेकर किसानों का प्रदर्शन
author img

By

Published : Nov 11, 2020, 4:20 PM IST

हनुमानगढ़. भारतमाला परियोजना के तहत हनुमानगढ़ को सीधा गुजरात के जामनगर से जोड़ने वाले नेशनल हाईवे 75 4K के निर्माण के लिए NHAI द्वारा भूमि अधिग्रहण किया जा रहा है. इसी अधिग्रहित भूमि के उचित मुआवजे की मांग पर किसान दो साल से आंदोलनरत हैं और हनुमानगढ़ में सिर्फ शहरी क्षेत्र को छोड़कर कहीं पर भी किसानों ने मुआवजे की राशि नहीं उठाई है.

उचित मुआवजे की मांग को लेकर किसानों का प्रदर्शन

हाल ही में ही संगरिया और पीलीबंगा तहसील के उपखंड अधिकारियों ने आदेश प्रकाशित किया है कि किसान आगामी फसल की बुवाई न करें और कब्जा NHAI को सौंप दें. साथ ही पटवारियों के माध्यम से ऐसी मुनादी भी करवाई गई है, जिसको लेकर किसानों का कहना है कि ये किसानों के साथ जोर जबरदस्ती और अन्याय है. इसको बिल्कुल सहन नहीं करेंगे.

यह भी पढ़ें: धौलपुर में कांग्रेस ने किसान बिल का किया विरोध, 3 हजार से ज्यादा किसानों ने किए हस्ताक्षर

किसानों का कहना है कि जब तक बाजार से चार गुना अधिक मुआवजा राशि नहीं मिलेगा. तब तक वे जमीन का एक कतरा भी सरकार को नहीं देंगे. अगर सरकार जबरदस्ती करेगी तो किसानों को अपने परिवारों सहित आत्महत्या जैसा कदम उठाने को मजबूर होना पड़ेगा.

किसानों की ये हैं मुख्य मांग...

  • बिना उचित मुआवजे की मांग को पूरा करने के उपरांत ही जमीन का कब्जा लेने बाबत एजेंसी को पाबंद किया जाए.
  • कुछ स्थानों जैसे कि बीकानेर और बाड़मेर सहित अन्य जिलों में ठेकेदार बहुत लापरवाही से काम कर कर रहे हैं. किसानों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे हैं. पहले दौसा और अभी ठेठार गांव में इनकी लापरवाही से कई लोगों की मौत हो चुकी है. अतः इनको कार्य में पूरी सावधानी केलिए पाबंद किया जाए.
  • हनुमानगढ़ क्षेत्र में पेड़ों और अन्य संरचनाओं का आवार्ड जारी किया जाए.

हनुमानगढ़. भारतमाला परियोजना के तहत हनुमानगढ़ को सीधा गुजरात के जामनगर से जोड़ने वाले नेशनल हाईवे 75 4K के निर्माण के लिए NHAI द्वारा भूमि अधिग्रहण किया जा रहा है. इसी अधिग्रहित भूमि के उचित मुआवजे की मांग पर किसान दो साल से आंदोलनरत हैं और हनुमानगढ़ में सिर्फ शहरी क्षेत्र को छोड़कर कहीं पर भी किसानों ने मुआवजे की राशि नहीं उठाई है.

उचित मुआवजे की मांग को लेकर किसानों का प्रदर्शन

हाल ही में ही संगरिया और पीलीबंगा तहसील के उपखंड अधिकारियों ने आदेश प्रकाशित किया है कि किसान आगामी फसल की बुवाई न करें और कब्जा NHAI को सौंप दें. साथ ही पटवारियों के माध्यम से ऐसी मुनादी भी करवाई गई है, जिसको लेकर किसानों का कहना है कि ये किसानों के साथ जोर जबरदस्ती और अन्याय है. इसको बिल्कुल सहन नहीं करेंगे.

यह भी पढ़ें: धौलपुर में कांग्रेस ने किसान बिल का किया विरोध, 3 हजार से ज्यादा किसानों ने किए हस्ताक्षर

किसानों का कहना है कि जब तक बाजार से चार गुना अधिक मुआवजा राशि नहीं मिलेगा. तब तक वे जमीन का एक कतरा भी सरकार को नहीं देंगे. अगर सरकार जबरदस्ती करेगी तो किसानों को अपने परिवारों सहित आत्महत्या जैसा कदम उठाने को मजबूर होना पड़ेगा.

किसानों की ये हैं मुख्य मांग...

  • बिना उचित मुआवजे की मांग को पूरा करने के उपरांत ही जमीन का कब्जा लेने बाबत एजेंसी को पाबंद किया जाए.
  • कुछ स्थानों जैसे कि बीकानेर और बाड़मेर सहित अन्य जिलों में ठेकेदार बहुत लापरवाही से काम कर कर रहे हैं. किसानों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे हैं. पहले दौसा और अभी ठेठार गांव में इनकी लापरवाही से कई लोगों की मौत हो चुकी है. अतः इनको कार्य में पूरी सावधानी केलिए पाबंद किया जाए.
  • हनुमानगढ़ क्षेत्र में पेड़ों और अन्य संरचनाओं का आवार्ड जारी किया जाए.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.