हनुमानगढ़. जिले में गुरूवार को भीम आर्मी सेना की ओर से बाजार बंद के दौरान हिंसा की गई और दुकानों में तोड़फोड़ भी की गई. जिले के व्यापारियों ने भीम आर्मी सेना के कार्यकर्ताओं पर मुकदमा दर्ज करवाया तो भीम आर्मी सेना के लोगों ने भी व्यापारियों के खिलाफ मामला दर्ज करवा दिया, इससे व्यापारियों में आक्रोश फैल गया है. व्यापारियों का कहना है कि एक तो आर्मी सेना के लोग मारपीट करते हैं और साथ ही झूठा मुकदमा भी दर्ज करवा रहे हैं. व्यापारियों ने मामले को लेकर पुलिस उप अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा.
पढ़ें - सीएम गहलोत ने दुकानदारों को दी राहत, दुकानों और वाणिज्यिक संस्थानों का अब होगा वन टाइम रजिस्ट्रेशन
बता दें कि चुरू जिले के सरदारशहर थाने में हुई दलित के साथ मारपीट के बाद मौत के मामले में पूरे प्रदेश भर में भीम आर्मी सेना की ओर से प्रदर्शन किया गया. साथ ही इन्होंने हनुमानगढ़ जिला मुख्यालय में भी बाजार बंद करवाया और मारपीट की. जानकारी के अनुसार भीम आर्मी सेना ने एक दुकानदार के साथ मारपीट की और उनके दुकान का शीशा तोड़ दिया. सूचना मिलने पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 11 लोगों को गिरफ्तार किया था.
पढ़ें - अनुसुइया रिश्वत प्रकरण में सर्च ऑपरेशन जारी....मिली बेनामी संपती
बता दें कि व्यापारियों ने इन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था, जिससे भीम आर्मी सेना के लोग आक्रोशित हो गए और व्यापारियों के खिलाफ जातिसूचक गालियां निकालने के विरोध में एससी-एसटी का मुकदमा दर्ज करवा दिया.
पढ़ें - स्वाइन फ्लू को लेकर पूर्व और मौजूदा चिकित्सा मंत्री ने कही ये बड़ी बात, जानिए
व्यापारियों का कहना है कि भीम आर्मी सेना के लोग एक तरफ तो गुंडागर्दी कर रहे हैं और उल्टा दबाव बनाने के उद्देश्य से झूठा मुकदमा दर्ज करवा रहे हैं. व्यापारियों ने इस मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस उप अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा और मामले का सही और निष्पक्ष ढंग से कार्रवाई करने की मांग की. वहीं पुलिस ने व्यापारियों को आश्वासन दिया कि उनके पास मामले की वीडियो रिकॉर्डिंग है उसके आधार पर जांच की जा रही है.