हनुमानगढ़. राजस्थान के हनुमानगढ़ से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक बालक द्वारा घायल की ड्रेसिंग की जा रही है. घायल को मिर्जावाली मेर स्थित राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया जाता है और चिकित्सालय में जिम्मेदार चिकित्सक और नर्सिंग स्टाफ होने के बावजूद एक 11 साल का बालक मरीज का इलाज कर रहा है.
वीडियो में बालक यह भी बता रहा है कि उसको इलाज करने के बदले में कुछ रुपए कभी-कभी मिलते हैं. मीडिया में मामला आने के बाद (Condition of PHC in Hanumangarh) हनुमानगढ़ के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओपी पचार कहते हैं कि उनके पास भी वीडिओ पहुंचा है. मामले की जांच टिब्बी बीसीएमओ को सौंपी गई है और जो भी दोषी होगा उस पर कार्रवाई की जाएगी. क्योंकि ये काफी गंभीर मामला है.
पढ़ें : सरकारी अस्पताल में नवजात की मौत पर हंगामा, परिजनों ने लगाया बच्चा बदलने का आरोप
बता दें कि बच्चे का वीडिओ किसी ग्रामीण द्वारा बनाकर मीडिया तक पहुंचाया गया. जिस तरह से बच्चा वीडिओ में बोल रहा है कि कभी-कभार उसे पैसे दिये जाते हैं, यानि कि बच्चा पहले भी स्वास्थ्य केंद्र पर मरीजों का इलाज करता रहा है. वीडिओ बनाने वाले ने अनकट वीडिओ बनाया है, क्योंकि वीडिओ बनाते-बनाते वो स्वास्थ्य केंद्र के बोर्ड का वीडिओ बनाता है और सब बोलकर बता भी रहा है कि ये मिर्जावाली मेर स्वास्थ्य केंद्र है.
गौरतलब है कि मिर्जावाली मेर के इसी चिकित्सालय में कुछ माह पूर्व भी तब विवाद हुआ था जब एक प्रसूता ने चिकित्सालय के बाहर सड़क पर ही बच्चे को जन्म दिया था. उस वक्त भी चिकित्सालय प्रबंधन की लापरवाही सामने आई थी. अब देखना ये होगा कि (11 Year Old Boy is Taking Care of Injured) इस मामले में स्वास्थ्य विभाग क्या कार्रवाई करता है.