हनुमानगढ़. कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को लेकर जहां एक ओर प्रशासन गंभीरता दिखाते हुए हर संभव प्रयास कर रही हैं. वहीं, कुछ लोग ऐसे भी है, जो इसे गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. उनके खिलाफ अब पुलिस और प्रशासन पूरी तरह से सख्त हो गई है. इसी के चलते हनुमानगढ़ जिला मुख्यालय पर मंगलवार को 30 वाहनों को जप्त किया गया.
वहीं, जिला कलेक्टर जाकिर हुसैन और पुलिस अधीक्षक राशि डोगरा ने शहर के अलग-अलग हिस्सों में जाकर वहां का जायजा लिया. उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि लोगों से समझाइश बहुत कर ली गई है, अब पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सख्त नजर आएगा. साथ ही कहा कि जो किराने की दुकानों को खोलने का समय है, उसे रिवाइज भी किया जा सकता है, लेकिन 6 घंटे जो समय दिया गया है, वह बहुत काफी है. इतने में लोग अपना सामान ले जा सकते हैं.
साथ ही लोगों से अपील की कि वे अपने घरों में ही रहे और करोना वायरस से लड़ने में प्रशासन की मदद करें. कलेक्टर के अनुसार जिन लोगों के पास खाने की सुविधा नहीं है, उन्हें कोई समस्या नहीं आने दी जाएगी. सामाजिक संगठन और गुरुद्वारा कमेटी की ओर से उनके घरों तक खाना पहुंचाया जा रहा है, किसी को भी भूखा नहीं रहने दिया जाएगा.
वहीं, उन्होंने साफ तौर पर चेतावनी भी दी है कि अगर कोई कानून की पालना नहीं करता है तो उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी. साथ ही इस कार्रवाई के तहत एक व्यक्ति के खिलाफ मामला भी दर्ज कर लिया गया है.