ETV Bharat / state

हनुमानगढ़: मुख्यमंत्री आवास योजना के नाम पर लाखों की ठगी, लोगों ने क्या कहा खुद सुनिये - Shubh Laxmi Chief Minister Housing Scheme

हनुमानगढ़ में लोगों से ठगी करने का मामला सामने आया है. दरअसल, मुख्यमंत्री आवास योजना के नाम पर लोगों को बड़े-बड़े सपने दिखाए गए और योजना के तहत कहा गया कि उन्हें कम दामों पर मकान उपलब्ध कराया जाएगा. लेकिन ढाई साल बीत जाने के बाद भी लोगों को अभी तक मकान नहीं दिए गए हैं.

मुख्यमंत्री आवास योजना, शुभ लक्ष्मी मुख्यमंत्री आवास योजना, hanumangarh latest news
author img

By

Published : Oct 13, 2019, 6:15 PM IST

हनुमानगढ़. जिले में मुख्यमंत्री आवास योजना के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है. पीड़ित लोगों ने आरोप लगाया है कि उन्हें बड़े-बड़े सपने दिखाए गये थे कि मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत उन्हें कम दामो में मकान उपलब्ध करवाया जायेगा. इसकी एवज में उनसे एक लाख रुपए नगद और बैंक के जरिये आठ लाख रुपए ले लिए गये और तय सीमा में उन्हें ढ़ाई साल बीत जाने के बाद भी मकान नहीं दिया गया. अब पीड़ित लोग बिल्डर्स के खिलाफ अदालत में जाने की चेतावनी दे रहे हैं.

आवास योजना के नाम पर ठगी का मामला

लोगों को दिखाए बड़े-बड़े सपने

मुख्यमंत्री आवास योजना यानी की लोगों को आसानी से किश्तों में मकान मिल सके. इस योजना के तहत हनुमानगढ़ में शुभ लक्ष्मी मुख्यमंत्री आवास योजना में हनुमानगढ़ में लोगों को सपने दिखाए गये थे की उन्हें करीब 9 लाख रुपए में आसान किश्तों में मकान बनाकर दिया जायेगा. इस योजना में मुख्य कर्ता कांग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष और उनके परिवारजन थे.

लोगों को बड़े-बड़े नक्शे दिखाए गये और सुविधाएं दिखाई गयी. इसके बाद उनसे एक लाख रुपए एडवांस लिया गया और बाकी का सरकार की योजना के तहत बैंक से लोन के माध्यम से करीब आठ लाख रुपए ले लिए गया और वर्ष 2008 में मकान पूरा तैयार कर चाबी माकन मालिक को सौंपनी थी. बता दें कि ढ़ाई साल बीत जाने के बाद भी लोगों को मकान नहीं मिला है. जिस कॉलोनी में मकान मिलने थे वहां अभी तक मकान कम्प्लीट नहीं हुए हैं. यहां तक कि कॉलोनी में सड़क तक नहीं बन पायी है.

लोगों को मिल रही दोहरी चोट

सबसे बड़ी बात कॉलोनी में आने जाने का रस्ता भी नहीं मिला है. लोगों का आरोप है कि उन्हें जो नक्शा दिखाया गया वैसा यहां कुछ भी नहीं है. मकानों का जो साईज बताया गया वो भी पूरा नहीं है. उन्होंने कहा कि एक तो वे लोन का ब्याज भर रहे हैं दूसरी ओर वे किराये के मकान में रह रहे हैं. उनके साथ दोहरी चोट हो रही है अब लोगों ने मन बना लिया है की वे अदालत का सहारा लेंगे.

पढ़ें- पीएम आवास योजना के तहत बने मकान को यूआईटी ने कर दिया ध्वस्त

बिल्डर ने मांगे 30 दिन और

वहीं, जो बिल्डर है वो जयपुर में बैठे हैं. उनसे जब दूरभाष पर बात की गयी तो उनका कहना है कि कई लोगों के बैंक से लोन हुए ही नहीं. उनका सिबिल स्कोर खराब था. जिन लोगों के लोन हुए उनके मकान बनने में थोडा समय लग गया. पैसों के आभाव में अब उन्हें नोटिस मिला है 60 दिन का और अब वे 30 दिन और मांग रहे हैं. 30 दिनों में वे मकान पूरा कर लोगों को चाबी सौंप देंगे. मगर लोगों का कहना है की वे समय बहुत दे चुके हैं अब और समय नहीं दे सकते. वे अब अदालत के जरिए ही मकान लेंगे.

हनुमानगढ़. जिले में मुख्यमंत्री आवास योजना के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है. पीड़ित लोगों ने आरोप लगाया है कि उन्हें बड़े-बड़े सपने दिखाए गये थे कि मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत उन्हें कम दामो में मकान उपलब्ध करवाया जायेगा. इसकी एवज में उनसे एक लाख रुपए नगद और बैंक के जरिये आठ लाख रुपए ले लिए गये और तय सीमा में उन्हें ढ़ाई साल बीत जाने के बाद भी मकान नहीं दिया गया. अब पीड़ित लोग बिल्डर्स के खिलाफ अदालत में जाने की चेतावनी दे रहे हैं.

आवास योजना के नाम पर ठगी का मामला

लोगों को दिखाए बड़े-बड़े सपने

मुख्यमंत्री आवास योजना यानी की लोगों को आसानी से किश्तों में मकान मिल सके. इस योजना के तहत हनुमानगढ़ में शुभ लक्ष्मी मुख्यमंत्री आवास योजना में हनुमानगढ़ में लोगों को सपने दिखाए गये थे की उन्हें करीब 9 लाख रुपए में आसान किश्तों में मकान बनाकर दिया जायेगा. इस योजना में मुख्य कर्ता कांग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष और उनके परिवारजन थे.

लोगों को बड़े-बड़े नक्शे दिखाए गये और सुविधाएं दिखाई गयी. इसके बाद उनसे एक लाख रुपए एडवांस लिया गया और बाकी का सरकार की योजना के तहत बैंक से लोन के माध्यम से करीब आठ लाख रुपए ले लिए गया और वर्ष 2008 में मकान पूरा तैयार कर चाबी माकन मालिक को सौंपनी थी. बता दें कि ढ़ाई साल बीत जाने के बाद भी लोगों को मकान नहीं मिला है. जिस कॉलोनी में मकान मिलने थे वहां अभी तक मकान कम्प्लीट नहीं हुए हैं. यहां तक कि कॉलोनी में सड़क तक नहीं बन पायी है.

लोगों को मिल रही दोहरी चोट

सबसे बड़ी बात कॉलोनी में आने जाने का रस्ता भी नहीं मिला है. लोगों का आरोप है कि उन्हें जो नक्शा दिखाया गया वैसा यहां कुछ भी नहीं है. मकानों का जो साईज बताया गया वो भी पूरा नहीं है. उन्होंने कहा कि एक तो वे लोन का ब्याज भर रहे हैं दूसरी ओर वे किराये के मकान में रह रहे हैं. उनके साथ दोहरी चोट हो रही है अब लोगों ने मन बना लिया है की वे अदालत का सहारा लेंगे.

पढ़ें- पीएम आवास योजना के तहत बने मकान को यूआईटी ने कर दिया ध्वस्त

बिल्डर ने मांगे 30 दिन और

वहीं, जो बिल्डर है वो जयपुर में बैठे हैं. उनसे जब दूरभाष पर बात की गयी तो उनका कहना है कि कई लोगों के बैंक से लोन हुए ही नहीं. उनका सिबिल स्कोर खराब था. जिन लोगों के लोन हुए उनके मकान बनने में थोडा समय लग गया. पैसों के आभाव में अब उन्हें नोटिस मिला है 60 दिन का और अब वे 30 दिन और मांग रहे हैं. 30 दिनों में वे मकान पूरा कर लोगों को चाबी सौंप देंगे. मगर लोगों का कहना है की वे समय बहुत दे चुके हैं अब और समय नहीं दे सकते. वे अब अदालत के जरिए ही मकान लेंगे.

Intro:हनुमानगढ़ में मुख्यमंत्री आवास योजना के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है पीड़ित लोगों ने आरोप लगाया है कि उन्हें बड़े बड़े सपने दिखाए गये थे कि मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत उन्हें कम दामो में माकन उपलब्ध करवाया जायेगा इसकी एवज में उनसे एक लाख रुपए नगद और बैंक के जरिये आठ लाख रुपए ले लिए गये और तय सीमा में उन्हें ढाई साल बीत जाने के बाद भी मकान नहीं दिया गया अब पीड़ित लोग बिल्डर्स के खिलाफ अदालत में जाने की चेतावनी दे रहे है

Body:मुख्यमंत्री आवास योजना यानी के लोगों को आसानी से किश्तों में मकान मिल सके इस योजना के तहत हनुमानगढ़ में शुभ लक्ष्मी मुख्यमंत्री आवास योजना में हनुमानगढ़ में लोगों को सपने दिखाए गये थे की उन्हें करीब 9 लाख रुपए में आसन किश्तों में माकन बनाकर दिया जायेगा इस योजना में मुख्य कर्ता कांग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष व उनके परिवार जन थे लोगों को बड़े बड़े नक़्शे दिकहाये गये सुविधाएँ दिखाई गयी, उनसे एक लाख रुपए एडवांस लिया गया और बाकी का सरकार की योजना के तहत बैंक से लोंन के माध्यम से करीब आठ लाख रुपए ले लिए गया और वर्ष 2008 में मकान पूरा तैयार कर चाबी माकन मालिक को सौंपनी थी लिकेन ढाई साल बीत जाने के बाद भी लोगों को मकान नहीं मिला है, जिस कॉलोनी में मकान मिलने थे वहां अभी तक मकान कम्प्लीट नहीं हुए है यहाँ तक कि कॉलोनी में सडक तक नहीं बन पायी है सबसे बड़ी बात कॉलोनी में आने जाने का रस्ता भी नहीं मिला है लोगों का आरोप है कि उन्हें जो नक्शा दिखाया गया वेसा यहाँ कुछ नहीं है मकानों के जो साईज बताया गया वो भी पूरा नहीं है लोगों का कहना है की एक तो वे लोन का ब्याज भर रहे है दूसरी और वे किराये के मकान में रह रहे हैं उनके साथ दोहरी चोट हो रही है अब लोगों ने मन बना लिया है की वे अब अदालत का सहारा लेंगे

वॉक्स पॉक्स विद पीड़ित

Conclusion:वहीँ जो बिल्डर है वो जयपुर में बैठे हैं उनसे जब दूरभाष पर बात की गयी तो उनका कहना है कि कई लोगों के बैंक से लों हुए ही नहीं उनकी सिविल ख़राब थी जिन लोगों के लोंन हुए उनके मकान बनने में थोडा समय लग गया पैसों के आभाव में अब उन्हें नोटिस मिला है 60 दिन का वे मात्र 30 दिन और मांग रहे हैं 30 दिनों में वे मकान पूरा कर लोगों को चाबी सौंप देंगे..मगर लोगों का कहना है की वे समय बहुत दे चुके हैं अब और समय नहीं दे सकते वे अब अदालत के जैरी ही मकान लेंगे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.