जयपुर: कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने भजनलाल सरकार पर आरोप लगाए, तो पलटवार में राज्य सरकार के उद्योग राज्य मंत्री केके बिश्नोई उतर आए. मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय में मीडिया से बातचीत में केके विश्नोई ने कहा कि भजनलाल सरकार को लगभग एक वर्ष पूर्ण हो गया है और इस एक वर्ष में ऐसे-ऐसे ऐतिहासिक निर्णय हुए है, जो पिछले 80 वर्षो में कभी नहीं हुए. लेकिन कांग्रेस को प्रदेश का विकास रास नहीं आ रहा. इसलिए कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा गजनी अंकल बन गए हैं. 13 महीने पहले हुए वोट पर चोट का इतिहास भूल गए हैं. शॉर्ट टर्म मेमोरी लॉस के कारण अनर्गल बयान दे रहे हैं.
झूठे बयान देना हर दिन का काम: केके विश्नोई ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पहले ही वर्ष राइजिंग राजस्थान जैसे ऐतिहासिक कार्यक्रम को साकार रूप देते हुए देश-विदेश से निवेशकों को राजस्थान में निवेश करने के लिए बुलाया. राइजिंग राजस्थान का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों से होना और पैंतीस लाख करोड़ का निवेश होना आधुनिक डिजिटल युग और राजस्थान के विकास का ऐतिहासिक उदाहरण है. केके विश्नोई ने कहा कि कांग्रेस के नेता लगातार अनर्गल बयानबाजी करते हुए मुख्यमंत्री के लिए अशब्दों का इस्तमाल कर रहे हैं. रोज झूठे बयान दे रहे हैं. ये सिर्फ झूठ बोलकर जनता को भ्रमित करना चाहते हैं.
केके विश्नोई ने कहा कि डोटासरा गजनी अंकल बन गए हैं. उन्हें शोर्ट टर्म मेमोरी लॉस के कारण 13 महीने पहले हुए वोट पर चोट का इतिहास याद नहीं है, लेकिन राजस्थान की जनता समझदार है और इसी का परिणाम है कि उपचुनाव में राजस्थान की जनता ने सात में से एक नम्बर दिया और इनके झूठे वादों और खोखली घोषणाओं को फेल साबित कर दिया. उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार में नौकरियों की लगातार बौछार हो रही है. अब बिना पेपर लीक हुए 110 से भी ज्यादा परीक्षाएं बिना व्यवधान के आयोजित हो चुकी हैं. युवा वर्ग अब समझ चुका है की भजनलाल सरकार में पेपर लीक करने वालों की दाल गलने वाली नहीं है और भजनलाल सरकार युवाओं के भविष्य को लेकर कटिबद्ध है और किसी भी हालत में पेपर-लीक सरगनाओं को नहीं बख्शा जाएगा.
सीएम की छवि बिगाड़ने का कर रहे हैं काम: केके विश्नोई ने कहा कि विधानसभा के साथी मित्र एक साल से लगातार मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पर अनर्गल टिप्पणी कर रहे हैं. जैसे होड मच चुकी है कि कुछ न कुछ बोलना है. विकास पुरुष के लिए अपशब्द बोलना ठीक नहीं है. उनके पास तथ्यात्मक बातें नहीं हैं. कांग्रेस के पूर्व कार्यकाल में दो सो सीएम घूम रहे थे, कोरोना में महामारी में लोगों के नहीं सरकार बचाने की तैयारी चल रही थी. बीजेपी को पूर्ण बहुमत देकर जनता ने जयपुर भेजा है. सरकार को जनहित में कैसे चलाना है, यह विपक्ष से सलाह नहीं चाहिए.
उन्होंने कहा कि पहली बार चार लाख 90 हजार करोड़ का बजट दिया गया है. सिर्फ बजट की घोषणा ही नहीं, उसे जमीन पर कैसे उतारना है, इसके लिए प्रभारी मंत्री और प्रभारी सचिव प्रॉपर मॉनिटरिंग कर रहे हैं. 96 प्रतिशत में फाइनेंशियल सेंक्शन, 98% जमीनों का आवंटन, टेंडरिंग प्रोसेस हो गया है. महिला, किसानों, श्रमिकों और युवाओं का ध्यान रखते हुए घोषणा की गई. प्रथम वर्ष में राइजिंग राजस्थान जैसा विषय पीएम मोदी हाथ से शुभारम्भ हुआ.
समय-समय पर देंगे जानकारी: मंत्री केके विश्नोई ने मीडिया के सवालों के जवाब में सिर्फ एक ही जुमला बोला, 'समय-समय पर जानकारी देंगे. उनसे राइजिंग राजस्थान में एमओयू की बात पूछी, तो कहा कि हर 11 तारीख को सीएम आपको जवाब देंगे. एमओयू की संख्या के सवाल पर वे बोले कि समय-समय पर जानकारी देंगे. ईआरसीपी की तारीख पूछी, तो बोले कार्य प्रगति पर हर चीज समय-समय पर बताएंगे. धरातल पर उतरे एमओयू को लेकर बोले कि समय-समय पर सूचना बताएंगे.