ETV Bharat / state

हनुमानगढ़ : ऑक्सीजन को लेकर प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के सामने चुनौतियां - Vaccine in Hanumangarh

वैक्सीन के बाद अब ऑक्सीजन को लेकर भी देशभर में कई जगह मारामारी की स्थिति बन रही है. स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन के सामने ऑक्सीजन की व्यवस्था को लेकर दो-दो चुनौतियां हैं. पहली ऑक्सीजन की आपूर्ति और दूसरी ऑक्सीजन सिलेंडरों की कालाबाजारी रोक कर उन्हें सुरक्षित जगह पहुंचाना.

Corona infection in Hanumangarh
ऑक्सीजन को लेकर प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के सामने चुनौतियां
author img

By

Published : Apr 24, 2021, 5:57 PM IST

हनुमानगढ़. जिले में ऑक्सीजन की आपूर्ति श्रीगंगानगर जिले से हो रही है. जिला अस्पताल में ऑक्सीजन की किल्लत भी पेश आ रही है. ऑक्सीजन लाने ले जाने में प्रशासन को सुरक्षा व्यवस्था के कड़े प्रबंध करने पड़ रहे हैं.

Corona infection in Hanumangarh
पुलिस सुरक्षा में ऑक्सीजन

हनुमानगढ से खाली सिलेंडरों को भी हथियारबंद पुलिसकर्मियों की सुरक्षा के बीच श्रीगंगानगर भेजना पड़ रहा है. पुलिस लाइन से मंगवाए जाब्ते में स्वास्थ्य विभाग की सरकारी गाड़ी से एस्कॉर्ट करते हुए दो पिकअप गाड़ियों में 90 खाली सिलेंडर श्रीगंगानगर भेजे गए. वहीं शाम को दोनों वाहनों में भरे हुए ऑक्सीजन सिलेंडरों को इसी तरह पुलिस सुरक्षा के बीच जिला अस्पताल में लाया गया.

भर्ती रोगियों की संख्या बढ़ने के बाद जिला अस्पताल में ऑक्सीजन की खपत भी बढ़ गई है. भर्ती रोगियों में 70 फीसदी ऑक्सीजन स्पोर्ट पर हैं. ऐसे में ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट को शुरु करने के बाद भी ऑक्सीजन सिलेंडर मंगवाने पड़ रहे हैं. इसका कारण प्लांट की कम क्षमता और ऑक्सीजन का फ्लो कम होना है.

प्रशासन ने बीकानेर प्रशासन से भी समन्वय स्थापित कर 10 ऑक्सीजन सिलेंडर मंगवाए. जानकारी के अनुसार श्रीगंगानगर के प्लांट में करीब 15 टन ऑक्सीजन लिक्विड लेकर टैंकर पहुंचा. इसके बाद श्रीगंगानगर के विभिन्न अस्पतालों के अलावा हनुमानगढ़ को भी आपूर्ति दी गई. ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए कलेक्टर की ओर से एडीएम की अध्यक्षता में सहायक औषधि नियंत्रक एवं उद्योग महाप्रबंधक की कमेटी मॉनिटरिंग कर रही है.

पढ़ें- ETV भारत की पड़ताल : जोधपुर में एम्बुलेंस चालकों की मनमानी...अस्पताल से श्मशान तक 500 रु./ KM

जिले में 509 पॉजिटिव - शुक्रवार देर रात आई 1680 सेंपलों की रिपोर्ट में 509 नए पॉजिटिव रोगी मिले. जबकि 1100 लोग निगेटिव पाए गए हैं. यह कोरोना पॉजिटिव का एक दिन का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. हालांकि स्टेट रिपोर्ट में 288 रोगी बताए गए. वहीं जिला अस्पताल के कोरोना वार्ड में एक पॉजिटिव रोगी सहित 2 जनों की मौत हो गई. कोविड रोगियों के लिए यहां बेड की संख्या बढ़ाकर 101 कर दी गई है. जनरल सर्जरी ओटी को बंद कर ट्रोमा ओटी में महज इमरजेंसी सर्जरी की जा रही हैं.

वैक्सीन चौथी बार खत्म - जिले में जब से वेक्सीनेशन का अभियान शुरू हुआ है, तब से 4 बार वैक्सीन की किल्लत सामने आ चुकी है. जिले में वैक्सीन स्टॉक खत्म होने के बाद इंतजार कर रहे नागरिकों के लिए राहत की खबर है. जिले को 25 हजार कोविशील्ड वैक्सीन की नई खेप आवंटित हुई है.

डोर टू डोर सर्वे - जिला कलेक्टर नथमल डिडेल ने कहा कि कोरोना रोगियों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी होने पर सर्दी, खांसी, जुकाम व बुखार के रोगियों का डोर टू डोर सर्वे कराने के निर्देश दिए हैं. सर्वे में पाए गए लक्षणों के आधार पर प्रोटोकॉल अनुसार चिकित्सा व्यवस्था भी सुनिश्चित करने को कहा गया है.

सोमवार से वैक्सीनेशन- CMHO ने कहा कि सोमवार से वैक्सीन फिर से लगाई जाएगी. हनुमानगढ़ जिला अस्पताल पीएमओ डॉ. दीपक मित्र सैनी का कहना है कि ऑक्सीजन के अभाव में किसी भी रोगी की मौत न हो, इसके लिए जिला अस्पताल स्टाफ के साथ-साथ पूरा प्रशासन जुटा हुआ है. पुलिस सुरक्षा में ऑक्सीजन गैस के सिलेंडर मंगवाएगए हैं. वहीं ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट भी शुरू हो चुका है. प्राइवेट अस्पताल, एंबुलेंस और घरों में सांस के रोगियों को ऑक्सीजन मुहैया करवाने के लिए आईएमए अध्यक्ष डॉ निशांत बतरा ने कलेक्टर से आग्रह किया है.

हनुमानगढ़. जिले में ऑक्सीजन की आपूर्ति श्रीगंगानगर जिले से हो रही है. जिला अस्पताल में ऑक्सीजन की किल्लत भी पेश आ रही है. ऑक्सीजन लाने ले जाने में प्रशासन को सुरक्षा व्यवस्था के कड़े प्रबंध करने पड़ रहे हैं.

Corona infection in Hanumangarh
पुलिस सुरक्षा में ऑक्सीजन

हनुमानगढ से खाली सिलेंडरों को भी हथियारबंद पुलिसकर्मियों की सुरक्षा के बीच श्रीगंगानगर भेजना पड़ रहा है. पुलिस लाइन से मंगवाए जाब्ते में स्वास्थ्य विभाग की सरकारी गाड़ी से एस्कॉर्ट करते हुए दो पिकअप गाड़ियों में 90 खाली सिलेंडर श्रीगंगानगर भेजे गए. वहीं शाम को दोनों वाहनों में भरे हुए ऑक्सीजन सिलेंडरों को इसी तरह पुलिस सुरक्षा के बीच जिला अस्पताल में लाया गया.

भर्ती रोगियों की संख्या बढ़ने के बाद जिला अस्पताल में ऑक्सीजन की खपत भी बढ़ गई है. भर्ती रोगियों में 70 फीसदी ऑक्सीजन स्पोर्ट पर हैं. ऐसे में ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट को शुरु करने के बाद भी ऑक्सीजन सिलेंडर मंगवाने पड़ रहे हैं. इसका कारण प्लांट की कम क्षमता और ऑक्सीजन का फ्लो कम होना है.

प्रशासन ने बीकानेर प्रशासन से भी समन्वय स्थापित कर 10 ऑक्सीजन सिलेंडर मंगवाए. जानकारी के अनुसार श्रीगंगानगर के प्लांट में करीब 15 टन ऑक्सीजन लिक्विड लेकर टैंकर पहुंचा. इसके बाद श्रीगंगानगर के विभिन्न अस्पतालों के अलावा हनुमानगढ़ को भी आपूर्ति दी गई. ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए कलेक्टर की ओर से एडीएम की अध्यक्षता में सहायक औषधि नियंत्रक एवं उद्योग महाप्रबंधक की कमेटी मॉनिटरिंग कर रही है.

पढ़ें- ETV भारत की पड़ताल : जोधपुर में एम्बुलेंस चालकों की मनमानी...अस्पताल से श्मशान तक 500 रु./ KM

जिले में 509 पॉजिटिव - शुक्रवार देर रात आई 1680 सेंपलों की रिपोर्ट में 509 नए पॉजिटिव रोगी मिले. जबकि 1100 लोग निगेटिव पाए गए हैं. यह कोरोना पॉजिटिव का एक दिन का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. हालांकि स्टेट रिपोर्ट में 288 रोगी बताए गए. वहीं जिला अस्पताल के कोरोना वार्ड में एक पॉजिटिव रोगी सहित 2 जनों की मौत हो गई. कोविड रोगियों के लिए यहां बेड की संख्या बढ़ाकर 101 कर दी गई है. जनरल सर्जरी ओटी को बंद कर ट्रोमा ओटी में महज इमरजेंसी सर्जरी की जा रही हैं.

वैक्सीन चौथी बार खत्म - जिले में जब से वेक्सीनेशन का अभियान शुरू हुआ है, तब से 4 बार वैक्सीन की किल्लत सामने आ चुकी है. जिले में वैक्सीन स्टॉक खत्म होने के बाद इंतजार कर रहे नागरिकों के लिए राहत की खबर है. जिले को 25 हजार कोविशील्ड वैक्सीन की नई खेप आवंटित हुई है.

डोर टू डोर सर्वे - जिला कलेक्टर नथमल डिडेल ने कहा कि कोरोना रोगियों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी होने पर सर्दी, खांसी, जुकाम व बुखार के रोगियों का डोर टू डोर सर्वे कराने के निर्देश दिए हैं. सर्वे में पाए गए लक्षणों के आधार पर प्रोटोकॉल अनुसार चिकित्सा व्यवस्था भी सुनिश्चित करने को कहा गया है.

सोमवार से वैक्सीनेशन- CMHO ने कहा कि सोमवार से वैक्सीन फिर से लगाई जाएगी. हनुमानगढ़ जिला अस्पताल पीएमओ डॉ. दीपक मित्र सैनी का कहना है कि ऑक्सीजन के अभाव में किसी भी रोगी की मौत न हो, इसके लिए जिला अस्पताल स्टाफ के साथ-साथ पूरा प्रशासन जुटा हुआ है. पुलिस सुरक्षा में ऑक्सीजन गैस के सिलेंडर मंगवाएगए हैं. वहीं ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट भी शुरू हो चुका है. प्राइवेट अस्पताल, एंबुलेंस और घरों में सांस के रोगियों को ऑक्सीजन मुहैया करवाने के लिए आईएमए अध्यक्ष डॉ निशांत बतरा ने कलेक्टर से आग्रह किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.