हनुमानगढ़. महिला से छेड़छाड़ पर परिजनों की ओर से की गई होमगार्ड की पिटाई का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इस घटना में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ मामले दर्ज कराए हैं. घटनास्थल से निकलकर होमगार्ड जवान जक्शन थाने पहुंचा. यहां उसने दंपती के खिलाफ राजकार्य में बाधा पहुंचाने और मारपीट का मामला दर्ज कराया है. उधर, दंपती ने महिला थाने पहुंच कर होमगार्ड जवान के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज कराया है, साथ ही मामले में उचित जांच की मांग भी की है.
गौरतलब है कि महिला और उसके पति ने बुधवार को जंक्शन के मुख्य बस स्टैंड पर तैनात होमगार्ड के जवान सत्यनारायण की पर्ची में फोन नंबर देने और छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए पिटाई कर दी थी. इस मामले में ASP जस्सा राम बॉस ने कहा कि दोनो पक्षों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
किसान आंदोलन के समर्थन में किया प्रदर्शन...
केन्द्र सरकार की ओर से पारित तीन कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर आंदोलित किसानों के समर्थन में गुरुवार को लोगों ने प्रदर्शन किया. इस दौरान किसानों ने कहा कि जब तक केन्द्र की मोदी सरकार तीनों कानून वापस नहीं ले लेती तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा. लोगों ने कहा कि केन्द्र सरकार बड़े-बड़े पूंजीपतियों को फायदा देने के लिए यह कानून लेकर आई है.