ETV Bharat / state

हनुमानगढ़ में बार संघ की अनूठी पहल, आकस्मिक मौत पर दी आर्थिक मदद

हनुमानगढ़ में बार संघ ने अनूठी पहल करते हुए आकस्मिक रूप से काल के ग्रास बने अपने साथियों की याद में विशेष पहल की है. बार संघ ने दिवंगतों के परिवारों की आर्थिक मदद के लिए 3 लाख की सहयोग राशि जुटाकर परिजनों को सौंपी.

author img

By

Published : May 13, 2019, 8:59 PM IST

हनुमानगढ़ में बार संघ की अनूठी पहल

हनुमानगढ़. शहर में कुछ समय पूर्व अधिवक्ता सतनाम सिंह विरदी व रवी किरोड़ीवाल की आकस्मिक मौत हो गई थी. यह दोनों ही अपने परिवार के मुखिया थे. अब बार संघ इन परिवारों की आर्थिक मदद को आगे आया है और आज बार संघ कार्यालय में दोनों परिवारों को करीब 3 लाख की मदद की गई.

हनुमानगढ़ में बार संघ की अनूठी पहल

बार संघ ने अपनी संवेदना समझते हुए उन परिवारों को मदद की है जिन परिवारों के मुखिया अब इस दुनिया में नहीं रहे. अधिवक्ता सतनाम सिंह विरदी और रवि किरोड़ीवाल की आकस्मिक मौत के बाद उनका परिवार सदमे में था. इस सदमे को महसूस करते हुए बार संघ ने अपने स्तर पर आर्थिक मदद की है. सतनाम सिंह विरदी के परिवार को 1 लाख 30 हजार की मदद की है. वहीं रवि किरोड़ीवाल को 1 लाख की मदद की गई है. बार संघ की पूर्व कार्यकारिणी ने पहले भी सतनाम सिंह विरदी के परिवार को 70 हजार की मदद की थी.

बार संघ के सदस्यों का कहना है कि जो अधिवक्ता इस दुनिया में नहीं रहे, वे उनके परिवार का हिस्सा थे इसलिए बार संघ का फर्ज बनता है कि वे उनके परिवार के लिए कुछ करें. हालांकि इस आर्थिक मदद से अधिवक्ता जो इस दुनिया में नहीं रहे हैं उनकी कमी तो पूरी नहीं की जा सकती लेकिन उनके परिवार को थोड़ा आर्थिक संबल जरूर दिया जा सकता है.

हनुमानगढ़. शहर में कुछ समय पूर्व अधिवक्ता सतनाम सिंह विरदी व रवी किरोड़ीवाल की आकस्मिक मौत हो गई थी. यह दोनों ही अपने परिवार के मुखिया थे. अब बार संघ इन परिवारों की आर्थिक मदद को आगे आया है और आज बार संघ कार्यालय में दोनों परिवारों को करीब 3 लाख की मदद की गई.

हनुमानगढ़ में बार संघ की अनूठी पहल

बार संघ ने अपनी संवेदना समझते हुए उन परिवारों को मदद की है जिन परिवारों के मुखिया अब इस दुनिया में नहीं रहे. अधिवक्ता सतनाम सिंह विरदी और रवि किरोड़ीवाल की आकस्मिक मौत के बाद उनका परिवार सदमे में था. इस सदमे को महसूस करते हुए बार संघ ने अपने स्तर पर आर्थिक मदद की है. सतनाम सिंह विरदी के परिवार को 1 लाख 30 हजार की मदद की है. वहीं रवि किरोड़ीवाल को 1 लाख की मदद की गई है. बार संघ की पूर्व कार्यकारिणी ने पहले भी सतनाम सिंह विरदी के परिवार को 70 हजार की मदद की थी.

बार संघ के सदस्यों का कहना है कि जो अधिवक्ता इस दुनिया में नहीं रहे, वे उनके परिवार का हिस्सा थे इसलिए बार संघ का फर्ज बनता है कि वे उनके परिवार के लिए कुछ करें. हालांकि इस आर्थिक मदद से अधिवक्ता जो इस दुनिया में नहीं रहे हैं उनकी कमी तो पूरी नहीं की जा सकती लेकिन उनके परिवार को थोड़ा आर्थिक संबल जरूर दिया जा सकता है.

Intro:हनुमानगढ़ में कुछ समय पूर्व अधिवक्ता सतनाम सिंह विरदी व रवी किरोड़ीवाल की आकस्मिक मौत हो गई थी यह दोनों ही अपने परिवार के मुखिया थे अब बार संघ इन परिवारों की आर्थिक मदद को आगे आया है और आज बार संघ कार्यालय में दोनों परिवारों को करीब ₹300000 की मदद की गई


Body:बार संघ ने अपनी संवेदना समझते हुए उन परिवारों को मदद की है जिन परिवारों के मुखिया अब इस दुनिया में नहीं रहे हैं जी हां अधिवक्ता सतनाम सिंह विरदी वह रवि किरोड़ीवाल की आकस्मिक मौत के बाद उनका परिवार सदमे में था इस सदमे को महसूस करते हुए बार संघ ने अपने स्तर पर आर्थिक मदद की है सतनाम सिंह विरदी के परिवार को ₹130000 की मदद की है वही रवि किरोड़ीवाल को ₹100000 की मदद की गई है बार संघ की पूर्व कार्यकारिणी ने पहले भी सतनाम सिंह विरदी के परिवार को ₹70000 की मदद की थी बार संघ के सदस्यों का कहना है कि जो अधिवक्ता इस दुनिया में नहीं रहे हैं वे उनके परिवार का हिस्सा थे इसलिए उनका फर्ज बनता है कि वे उनके परिवार के लिए कुछ करें हालांकि इस आर्थिक मदद से अधिवक्ता जो इस दुनिया में नहीं रहे हैं उनकी कमी तो पूरी नहीं की जा सकती लेकिन उनके परिवार को थोड़ा आर्थिक संबल जरूर दिया जा सकता है इसी सोच के साथ उन्होंने यह प्रयास किया है कि उनके परिवार को कुछ आर्थिक मदद मिल सके अबे प्रयास कर रहे हैं कि बार कौंसिल द्वारा भी इन परिवारों की कुछ आर्थिक मदद हो सके जिससे कि परिवार को आर्थिक तंगी से जूझना पड़े

बाईट प्रदुमन परमार,पूर्व बार संघ अध्यक्ष


Conclusion:बार संघ की इस पहल से दूसरे लोगों को भी एक सीख मिलेगी कि जो एक परिवार के रूप में साथ मिलकर एक जगह पर काम करते हैं तो एक परिवार का हिस्सा हो जाते हैं और परिवार के सदस्यों का फर्ज बनता है कि बुरे वक्त में वे उनके काम आए बार संघ ने पहले भी इस तरह की काफी मदद अपने सदस्यों के लिए की है इनकी यह सोच काफी सराहनीय है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.