जयपुर. कश्मीर में आतंकवादियों ने एक और टारगेट किलिंग को अंजाम दिया है. आतंकियों ने राजस्थान के हनुमानगढ़ के रहने वाले बैंक मैनेजर विजय बेनीवाल को बुधवार को कुलगाम में बैंक में घुसकर गोली मार (bank manager from hanumangarh shot dead by terrorists in kulgam) दी. जानकारी के अनुसार मोहनपोरा ब्रांच में विजय बेनीवाल को आतंकवादियों ने गोली मारी. नाजुक हालत में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई. आतंकवादियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. बता दें, बेनीवाल हनुमानगढ़ के भगवान गांव के रहने वाले थे. हत्या की सूचना के बाद गांव में शोक की लहर है.
सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट कर शोक संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने लिखा कि- 'जम्मू कश्मीर के कुलगाम में कार्यरत हनुमानगढ़, राजस्थान के निवासी विजय कुमार की आतंकियों द्वारा हत्या घोर निंदनीय है. मैं ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति एवं परिवार को हिम्मत देने की प्रार्थना करता हूं.
पढ़ें- जम्मू कश्मीर में टारगेट किलिंग : कुलगाम में आतंकियों ने की बैंक मैनेजर की हत्या
साथ ही उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार पर भी निशाना साधा. उन्होंने लिखा कि- NDA सरकार कश्मीर में शांति बहाल करने में असफल रही है. केन्द्र सरकार कश्मीर में नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करे. हमारे नागरिकों की इस तरह आतंकियों द्वारा हत्या बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
पिता बोले दो माह पहले हुई थी शादीः हनुमानगढ़ जिले के भगवान गांव निवासी कश्मीर में बैंक मैनेजर विजय बेनीवाल की गुरुवार को कश्मीर के कुलगांव में आतंकियों ने हत्या कर दी, जिससे पूरे जिले में शोक की लहर है. मृतक के पिता ओमप्रकाश पेशे से अध्यापक हैं. उन्होंने बताया कि विजय बेनीवाल की दो साल पहले कश्मीर में नौकरी लगी थी और दो माह पहले ही शादी हुई थी. विजय की हत्या की खबर से ग्रामवासी स्तब्ध रह गए. सूचना मिलने पर नोहर पुलिस भी गांव पहुंची.
'कश्मीर में काम करना आसान नहीं': इस दौरान ग्रामीणों ने विजय की हत्या पर आक्रोश जताते हुए ऐसी घटनाओं को रोकने और कर्मियों को पर्याप्त सुरक्षा देने की मांग रखी है. अपने बेटे की हत्या पर मृतक के पिता ओमप्रकाश का कहना है कि जिस तरह कश्मीर में बाहर के लोगों को टारगेट किया जा रहा है, उस तरह वहां काम करना आसान नहीं होगा. इसके साथ ही हनुमानगढ़-श्रीगंगानगर सांसद निहालचंद ने इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा की है. उन्होंने कहा कि ये सब पाकिस्तान के इशारे पर हो रहा है. जहां तक गैर कश्मीरियों की सुरक्षा की बात है तो केंद्र इस मामले में उचित निर्णय लेगा.