हनुमानगढ़. जिले में लगातार दूध में मिलावट की खबरें सामने आ रही है. सरकार के निर्देशानुसार रसद विभाग द्वारा मिलावटी करने वीलों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. कार्रवाई की कड़ी में हनुमानगढ़ जिले के कई गांवों में जाकर रसद विभाग द्वारा दूध के सैंपल लिए गए. जिससे मिलावट करने वालो पर रोक लगाया जा सके.
पढ़े.हनुमानगढ़ : बदहाल ट्रैफिक व्यवस्था से जनता परेशान, प्रशासन मौन
किसी भी खाद्य पदार्थों में मिलावट ना हो इसके लिए सरकार लगातार प्रयासरत है सरकार के आदेशानुसार 1 अगस्त से लेकर 15 अगस्त तक रसद विभाग द्वारा मिलावट करने वालो के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा.अभियान के तहत जिले के कई गांवों , चिलर प्लांट और एक साइकिल वाले से दूध का सैंपल लिया गया. अधिकारियों का कहना है कि उन्हें लगातार शिकायतें मिलती रहती है कि दूध अन्य खाद्य पदार्थों में मिलावट होती है मिलावट खोरों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.