ETV Bharat / state

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर बोले- सेवा विस्तार से सीट पर बैठे अधिकारी आज से अपनी सेवा समाप्त समझें - Rajasthan Hindi News

Big statement of Minister Madan Dilawar, शिक्षा व पंचायत राज मंत्री बनने के बाद शनिवार को पहली बार मदन दिलावर जोधपुर पहुंचे. यहां वो राजस्थान शिक्षक संघ के कार्यक्रम में शामिल हुए. वहीं, कार्यक्रम के बाद सर्किट हाउस में मीडियाकर्मियों से रूबरू हुए दिलावर ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि सेवा विस्तार स्वीकार नहीं है और जो भी अधिकारी सेवा विस्तार के जरिए सीट पर बैठे हैं, उनकी सेवाएं आज से ही समाप्त मान लीजिए.

Big statement of Minister Madan Dilawar
Big statement of Minister Madan Dilawar
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 20, 2024, 5:32 PM IST

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर

जोधपुर. प्रदेश के शिक्षा व पंचायत राज मंत्री मदन दिलावर ने साफ शब्दों में कहा कि पूर्ववर्ती सरकार ने निजी लाभ देने के लिए जिन लोगों को सेवानिवृति के बाद सेवा विस्तार दिया था अब वो सभी आज से ही अपनी सेवाएं समाप्त समझें. इसके आदेश अगले कार्य दिवस में जारी होंगे. दरअसल, शिक्षा व पंचायत मंत्री बनने के बाद पहली बार शनिवार को मदन दिलावर जोधपुर पहुंचे. यहां वो राजस्थान शिक्षक संघ के कार्यक्रम में शामिल हुए. इसके बाद सर्किट हाउस में मीडियाकर्मियों से मुखातिब हुए दिलावर ने कहा कि सेवा विस्तार स्वीकार नहीं है.

उन्होंने कहा कि इसी तरह से जो भी शिक्षक प्रतिनियुक्ति पर हैं, उनको मूल स्थान पर जाना होगा. इसके आदेश भी जारी किए जा रहे हैं. शिक्षा मंत्री ने कहा कि शिक्षक सम्मेलन राष्ट्रीय हित में सरकार के मार्गदर्शन के लिए होने चाहिए, लेकिन हकीकत इसके ठीक उलट है. सम्मेलनों के नाम पर मिल रहे अवकाश की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि शिक्षक सम्मेलनों में शिक्षकों की उपस्थिति न के बराबर है. अगली बार इन सब की रिकॉर्डिंग सरकार की ओर से करवाई जाएगी, जिससे कि आगे के संदर्भ में सकारात्मक निर्णय लिए जा सके.

इसे भी पढ़ें - 'कार्मिक ने परीक्षा में गड़बड़ी की तो परीक्षार्थियों के हुए नुकसान की धन के रूप में होगी वसूली' : मदन दिलावर

शिक्षक लें एक्स्ट्रा क्लास : साथ ही उन्होंने शिक्षकों से निवेदन किया कि चालू सत्र में अगर कहीं कोर्स पूरा नहीं हुआ है तो वे एक्स्ट्रा क्लास लेकर कोर्स को पूरा कराएं, क्योंकि एक सत्र में पूरा पाठयक्रम होता है. ऐसे में शिक्षकों का यह नैतिक दायित्व है कि वो एक्स्ट्रा क्लास लेकर कोर्स को पूरा कराएं.

नई शिक्षा नीति के लिए होगी बैठकें : नई शिक्षा नीति पर बोलते हुए मंत्री दिलावर ने कहा कि यह शिक्षा नीति धीरे-धीरे लागू होगी. शिक्षाविदों, अधिकारियों और निजी बड़ी संस्थाओं से भी इस मामले में विचार विमर्श किया जाएगा. शिक्षा में संस्कारों का समावेश किस तरीके से हो, इसको लेकर भी सभी से चर्चा की जाएगी और फिर आगे की योजना बनाई जाएगी.

इसे भी पढ़ें - शिक्षा विभाग भी मनाएगा 22 जनवरी को उत्सव, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने दिए ये संकेत

हम कर रहे अंग्रेजी माध्यम स्कूलों की समीक्षा : अंग्रेजी माध्यम स्कूलों के कारण हिंदी मीडियम स्कूलों के बंद होने के सवाल पर दिलावर ने कहा कि हम इस पूरी व्यवस्था की समीक्षा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम अंग्रेजी माध्यम की शिक्षा का विरोध नहीं करते हैं, लेकिन कोई भी नया संस्थान खोलने से पहले संसाधन जुटाने की जरूरत होती है अन्यथा व्यवस्था बिगड़ जाती हैं.

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर

जोधपुर. प्रदेश के शिक्षा व पंचायत राज मंत्री मदन दिलावर ने साफ शब्दों में कहा कि पूर्ववर्ती सरकार ने निजी लाभ देने के लिए जिन लोगों को सेवानिवृति के बाद सेवा विस्तार दिया था अब वो सभी आज से ही अपनी सेवाएं समाप्त समझें. इसके आदेश अगले कार्य दिवस में जारी होंगे. दरअसल, शिक्षा व पंचायत मंत्री बनने के बाद पहली बार शनिवार को मदन दिलावर जोधपुर पहुंचे. यहां वो राजस्थान शिक्षक संघ के कार्यक्रम में शामिल हुए. इसके बाद सर्किट हाउस में मीडियाकर्मियों से मुखातिब हुए दिलावर ने कहा कि सेवा विस्तार स्वीकार नहीं है.

उन्होंने कहा कि इसी तरह से जो भी शिक्षक प्रतिनियुक्ति पर हैं, उनको मूल स्थान पर जाना होगा. इसके आदेश भी जारी किए जा रहे हैं. शिक्षा मंत्री ने कहा कि शिक्षक सम्मेलन राष्ट्रीय हित में सरकार के मार्गदर्शन के लिए होने चाहिए, लेकिन हकीकत इसके ठीक उलट है. सम्मेलनों के नाम पर मिल रहे अवकाश की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि शिक्षक सम्मेलनों में शिक्षकों की उपस्थिति न के बराबर है. अगली बार इन सब की रिकॉर्डिंग सरकार की ओर से करवाई जाएगी, जिससे कि आगे के संदर्भ में सकारात्मक निर्णय लिए जा सके.

इसे भी पढ़ें - 'कार्मिक ने परीक्षा में गड़बड़ी की तो परीक्षार्थियों के हुए नुकसान की धन के रूप में होगी वसूली' : मदन दिलावर

शिक्षक लें एक्स्ट्रा क्लास : साथ ही उन्होंने शिक्षकों से निवेदन किया कि चालू सत्र में अगर कहीं कोर्स पूरा नहीं हुआ है तो वे एक्स्ट्रा क्लास लेकर कोर्स को पूरा कराएं, क्योंकि एक सत्र में पूरा पाठयक्रम होता है. ऐसे में शिक्षकों का यह नैतिक दायित्व है कि वो एक्स्ट्रा क्लास लेकर कोर्स को पूरा कराएं.

नई शिक्षा नीति के लिए होगी बैठकें : नई शिक्षा नीति पर बोलते हुए मंत्री दिलावर ने कहा कि यह शिक्षा नीति धीरे-धीरे लागू होगी. शिक्षाविदों, अधिकारियों और निजी बड़ी संस्थाओं से भी इस मामले में विचार विमर्श किया जाएगा. शिक्षा में संस्कारों का समावेश किस तरीके से हो, इसको लेकर भी सभी से चर्चा की जाएगी और फिर आगे की योजना बनाई जाएगी.

इसे भी पढ़ें - शिक्षा विभाग भी मनाएगा 22 जनवरी को उत्सव, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने दिए ये संकेत

हम कर रहे अंग्रेजी माध्यम स्कूलों की समीक्षा : अंग्रेजी माध्यम स्कूलों के कारण हिंदी मीडियम स्कूलों के बंद होने के सवाल पर दिलावर ने कहा कि हम इस पूरी व्यवस्था की समीक्षा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम अंग्रेजी माध्यम की शिक्षा का विरोध नहीं करते हैं, लेकिन कोई भी नया संस्थान खोलने से पहले संसाधन जुटाने की जरूरत होती है अन्यथा व्यवस्था बिगड़ जाती हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.