डूंगरपुर. जिले के आसपुर थाना क्षेत्र के करकोली गांव में एक चाय की दुकान में एक युवक ने फांसी का फंदा लगाकर जान दे दी. प्रेम संबंध के चलते तनाव में आकर युवक के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है, लेकिन परिजनों ने उसकी मौत पर संदेह जताया है और मामले की जांच की जा रही है.
आसपुर थाना पुलिस के अनुसार करकोली गांव के निवासी दीपक मीणा के दो युवतियों के साथ प्रेम संबंध थे. इसी बात को लेकर वह पिछले दिनों तनाव में चल रहा था. दीपक गांव में ही एक दुकान किराए पर लेकर चाय की थड़ी चलाता था. उसी में मंगलवार को दीपक फांसी का फंदा लगाकर लटका हुआ मिला, जिससे उसकी मौत हो गई थी. इसके बाद गांव में सनसनी फैल गई और लोग एकत्रित हो गए.
पढ़ेंः दौसा में आयोजित हुआ 'दिव्यांगजन चिन्नीकरण शिविर', विधायक मुरारीलाल ने बांटे उपकरण
सूचना पर आसपुर थाना पुलिस भी मौके पर पंहुची और घटना की जानकारी लेने के बाद मौका पंचनामा करवाया. इसके बाद शव को डूंगरपुर जिला अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया गया. बुधवार को मृतक के परिजनों ने युवक की मौत पर संदेह जताया. इस पर पुलिस ने मामले में निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई का भरोसा दिलाया. पुलिस ने मामले में केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है. वहीं, शव का पोस्टमार्टम करवाने की कार्रवाई की जा रही है.