डूंगरपुर. जिले में नए साल के पहले दिन से सर्द हवाओं का दौर शुरू हो गया है, जो दूसरे दिन भी जारी रहा. गुरुवार को सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे. ठंडी हवाएं भी चलती रहीं. जिससे बचने के लिए लोग घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं. लोग ऊनी और मोटे कपड़े पहन रहे हैं और अलाव का भी सहारा ले रहे हैं.
पढ़ेंःआसपुर में जिलास्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता, डूंगरपुर-बनकोड़ा के बीच खिताबी जंग
स्कूलों में छुट्टियां बढ़ाईं
सर्दी का असर बढ़ने के कारण जिले के स्कूलों में भी छुट्टियां बढ़ा दी गईं हैं. जिला कलेक्टर आलोक रंजन ने आदेश जारी किया है, कि 4 जनवरी तक कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों की छुट्टियां रहेंगी. 5 जनवरी को रविवार का अवकाश होने के कारण अब 6 जनवरी से ही स्कूल खुलेंगे.