डूंगरपुर. जिले के नेशनल हाइवे 8 मोतली मोड़ के पास एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई. जहां हादसे में डूंगरपुर के एक युवक की मौत हो गई. जबकि कार में सवार 4 अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए है. बता दें कि शुक्रवार को पांच दोस्त खेरवाड़ा में स्थित गोदावरी डैम पर घूमने गये थे.
जिसके बाद वापस डूंगरपुर लौट रहे थे तभी मोतली मोड़ के पास एक बाइक चालक को बचाने के चक्कर मे कार अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में कार में सवार संजय रोत निवासी कुशालमगरी को डूंगरपुर जिला अस्पताल में लाने के बाद डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
पढ़ें- बच्चियों को बहला-फुसलाकर ले जाने वाला युवक गिरफ्तार
वहीं हादसे में आयुष परमार निवासी कुशालमगरी, गोविंद जोहियाला निवासी फतेहपुरा, विश्वास जोहियाला निवासी फतेहपुरा और अमित यादव निवासी नवाडेरा गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें जिला अस्पताल के सर्जिकल वार्ड में भर्ती करवाया गया है. वहीं शव को जिला अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया गया. घटना की सूचना पर खेरवाड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने दुर्घटना का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है.