डूंगरपुर. कोतवाली थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने सरकारी अन्नपूर्णा रसोई वैन लूट के मामले में दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. कोतवाली सीआई चांदमल सिंगारिया ने बताया कि 13 अगस्त की रात के समय अन्नपूर्णा वैन लूट की वारदात हुई थी.
मामले को गंभीरता से लेते हुए तफ्तीश की गई, जिसमें एक आरोपी कल्याणसिंह चौहान निवासी भंडारिया को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. जो पुलिस रिमांड पर चल रहा है. वहीं इसी मामले में आरोपी सुभाष गमेती निवासी मांडवा को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. दोनों ही आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूटी गई अन्नपूर्णा वैन भी बरामद कर ली है. वहीं अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.
यह भी पढ़ेंः डूंगरपुरः रामसा पीर के दरबार में हाजिरी लगाने निकले जातरूओं के लिए हर बार तैयार होता रामरसोड़ा
बता दें कि 13 अगस्त को सरकारी अन्नपूर्णा रसोई वैन लूट की वारदात हुई थी. वितरक रामावतार मेघवाल वैन लेकर उदयपुरा में जा रहा थे. उसी दरम्यान मोटर साइकिल लेकर आए 4 बदमाशों ने वैन को रूकवाकर शराब पीने के लिए पैसे मांगे. पैसे नहीं देने पर मारपीट की, जिसके बाद वैन, मोबाइल, 600 रुपए नकद और पोस मशीन लूटकर ले गए थे.