ETV Bharat / state

Dungarpur NRI Loot Case : एनआरआई युवकों से लूट मामले में दो गिरफ्तार, 4 पुलिसकर्मी सहित 7 आरोपी अब भी फरार - case of robbery of NRI youth in Dungarpur

डूंगरपुर में एनआरआई युवकों से लूट मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं, चार पुलिसकर्मी सहित सात आरोपी अभी भी फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है.

Dungarpur NRI Loot Case
Dungarpur NRI Loot Case
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 25, 2023, 10:40 PM IST

डूंगरपुर. जिले की बिछीवाड़ा थाना पुलिस ने पांच दिन पहले कुवैत से लौटे एनआरआई युवकों से लूटपाट मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं, मामले में लिप्त चार पुलिसकर्मियों सहित सात आरोपियों की तलाश जारी है. डूंगरपुर एसपी कुंदन कवरिया ने बताया कि मामले में पुलिस ने छानबीन करते हुए आरोपी विश्वराज सिंह पुत्र महावीर सिंह चौहान निवासी गामड़ा ब्रह्मनिया और मनोज पुत्र बापूलाल भगोरा निवासी जंतोड़ा बिया पुलिस थाना गढ़ी बांसवाड़ा को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार मनोज भगोरा पीड़ित युवकों का कार चालक था.

वहीं, मामले में आरोपी संजय प्रतापसिंह, हर्षराज सिंह, गिरिराज सिंह, पवन पाटीदार, महेंद्र पाटीदार, संजय पाटीदार और अजयपाल सिंह अभी भी फरार है. इसमें संजय प्रतापसिंह, हर्षराज सिंह, गिरिराज और अजयपाल सिंह उदयपुर जिले के पुलिसकर्मी बताए जा रहे हैं, जिनके खिलाफ कार्रवाई को लेकर उदयपुर एसपी को लिखा गया है. पुलिस इन आरोपियों की तलाश कर रही है.

इसे भी पढ़ें - Jaipur Crime News: दो वारदातों का खुलासा, जयपुर पुलिस के हत्थे चढ़े लूट और ठगी के 6 आरोपी

जानें पूरा मामला : दरअसल, बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र के पावड़ा घाटी के पास बालदिया में 19 अक्टूबर की रात को तीन एनआरआई युवकों के साथ लूटपाट की वारदात हुई थी. बांसवाड़ा जिले के रहने वाले कमलेश पाटीदार, नरेश पाटीदार और कल्पेश पाटीदार कुवैत में रोजगार करते हैं. तीनों को कुवैत से लौटते समय अहमदाबाद एयरपोर्ट पर कस्टम ने पकड़ा था. कस्टम ने कल्पेश और नरेश के पास से करीब 500 ग्राम से ज्यादा सोना जब्त किया था, जबकि कमलेश के पास 250 ग्राम सोना शेष बचा था. तीनों कार से बांसवाड़ा आ रहे थे. इसी बीच बिछीवाड़ा से आगे पावड़ा घाटी के पास आते ही खाकी वर्दी में खड़े तीन पुलिसकर्मी और सिविल ड्रेस में खड़े एक युवक ने कार रुकवाई. कार की तलाशी के नाम पर पुलिस ने उनके पास से 250 ग्राम सोना और 3 लाख 50 हजार रुपए का कैश ले लिया और सभी फरार हो गए. घटना के बाद तीनों एनआरआई युवकों ने बिछीवाड़ा थाने में उक्त मामले की शिकायत दर्ज कराई. वहीं, पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

डूंगरपुर. जिले की बिछीवाड़ा थाना पुलिस ने पांच दिन पहले कुवैत से लौटे एनआरआई युवकों से लूटपाट मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं, मामले में लिप्त चार पुलिसकर्मियों सहित सात आरोपियों की तलाश जारी है. डूंगरपुर एसपी कुंदन कवरिया ने बताया कि मामले में पुलिस ने छानबीन करते हुए आरोपी विश्वराज सिंह पुत्र महावीर सिंह चौहान निवासी गामड़ा ब्रह्मनिया और मनोज पुत्र बापूलाल भगोरा निवासी जंतोड़ा बिया पुलिस थाना गढ़ी बांसवाड़ा को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार मनोज भगोरा पीड़ित युवकों का कार चालक था.

वहीं, मामले में आरोपी संजय प्रतापसिंह, हर्षराज सिंह, गिरिराज सिंह, पवन पाटीदार, महेंद्र पाटीदार, संजय पाटीदार और अजयपाल सिंह अभी भी फरार है. इसमें संजय प्रतापसिंह, हर्षराज सिंह, गिरिराज और अजयपाल सिंह उदयपुर जिले के पुलिसकर्मी बताए जा रहे हैं, जिनके खिलाफ कार्रवाई को लेकर उदयपुर एसपी को लिखा गया है. पुलिस इन आरोपियों की तलाश कर रही है.

इसे भी पढ़ें - Jaipur Crime News: दो वारदातों का खुलासा, जयपुर पुलिस के हत्थे चढ़े लूट और ठगी के 6 आरोपी

जानें पूरा मामला : दरअसल, बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र के पावड़ा घाटी के पास बालदिया में 19 अक्टूबर की रात को तीन एनआरआई युवकों के साथ लूटपाट की वारदात हुई थी. बांसवाड़ा जिले के रहने वाले कमलेश पाटीदार, नरेश पाटीदार और कल्पेश पाटीदार कुवैत में रोजगार करते हैं. तीनों को कुवैत से लौटते समय अहमदाबाद एयरपोर्ट पर कस्टम ने पकड़ा था. कस्टम ने कल्पेश और नरेश के पास से करीब 500 ग्राम से ज्यादा सोना जब्त किया था, जबकि कमलेश के पास 250 ग्राम सोना शेष बचा था. तीनों कार से बांसवाड़ा आ रहे थे. इसी बीच बिछीवाड़ा से आगे पावड़ा घाटी के पास आते ही खाकी वर्दी में खड़े तीन पुलिसकर्मी और सिविल ड्रेस में खड़े एक युवक ने कार रुकवाई. कार की तलाशी के नाम पर पुलिस ने उनके पास से 250 ग्राम सोना और 3 लाख 50 हजार रुपए का कैश ले लिया और सभी फरार हो गए. घटना के बाद तीनों एनआरआई युवकों ने बिछीवाड़ा थाने में उक्त मामले की शिकायत दर्ज कराई. वहीं, पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.