डूंगरपुर. जिले में कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने बाइक चोरी की वारदातों का खुलासा करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि एक नाबालिग को निरूद्ध किया गया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की 7 मोटर साइकिल बरामद की है.
डूंगरपुर शहर में लगातार बढ़ती चोरी, नकबजनी की वारदातों को लेकर एसपी जय यादव के निर्देश पर पुलिस की विशेष टीमें छानबीन में जुट गई. कोतवाली सीआई चांदमल सिंगारिया ने बताया कि जांच के दौरान शहर में मोटर साइकिल चोरी की वारदातों को लेकर अह्म सुराग हाथ लगे हैं और साथ ही एक नाबालिग आरोपी को निरुद्ध किया गया.
वहीं मामले में आरोपी हाजा घोघरा मीणा और काउडा घोघरा निवासी माड़ा को गिरफ्तार कर लिया गया है. पूछताछ में आरोपियों ने 7 मोटरसाइकिल चोरी की वारदातें करना कबूल कर किया है. पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी की गई सात मोटरसाइकिल बरामद कर ली है.
पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है जिसमें ओर भी कई वारदाते खुलने की संभावना है. पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने 4 मार्च को अमरा पटेल, 31 मार्च को जयेश टेलर, 30 अप्रैल को कमलचंद खटीक, 7 जून को कन्हैयालाल रोत, 21 जून को मुकेश रोत, 10 जुलाई को मोहम्मद जाहिद मुसलमान और 2 अक्टूबर को कैलाश भगोरा की मोटर साइकिल चोरी की वारदात कबूली है.