डूंगरपुर. जिले के बिछीवाडा थाना क्षेत्र के एनएच-48 पर लहणा घाटी में बीती रात अवैध शराब से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट (Truck with illegal liquor overturned in Dungarpur) गया. हादसे में ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने मौके से शराब के 302 कॉर्टन जब्त किए हैं. इसकी कीमत लाखों रुपए बताई गई है. पुलिस ने ट्रक चालक के शव को डूंगरपुर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है.
बिछीवाड़ा थानाधिकारी रणजीत सिंह ने बताया की बीती रात एनएच-48 पर लहणा घाटी में एक ट्रक के पलटने की सूचना पर मौके पर पहुंचे तो देखा कि ट्रक के नीचे दबने से चालक की मौत हो चुकी थी. वहीं सड़क पर शराब के कॉर्टन व मूंगफली की बोरियां फैली हुई थी. पुलिस ने मृतक चालक की पहचान हिमाचल प्रदेश निवासी नरेश सिंह के रूप में की.
रणजीत सिंह ने बताया की ट्रक चालक नरेश सिंह मूंगफली की आड़ में अवैध शराब तस्करी कर रहा था. लेकिन हादसा होने से शराब तस्करी का खेल सामने आया है. रणजीत ने बताया की मौके से हरियाणा निर्मित शराब के 302 कॉर्टन जब्त किए हैं.
उन्होंने बताया की जब्त शराब की कीमत करीब 21 लाख रुपए है. फिलहाल पुलिस ने ट्रक को शराब को जब्त करके थाने पर रखवाया है. मृतक के शव को डूंगरपुर जिला अस्पताल की मोर्चरी में शिफ्ट करवाया है. परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी.