ETV Bharat / state

डूंगरपुर : परिवहन विभाग की बैठक में स्कूल बसों में बच्चों की सुरक्षा पर ध्यान देने के निर्देश, लापरवाही पर होगी कार्रवाई

author img

By

Published : Apr 8, 2021, 5:51 PM IST

डूंगरपुर में गुरुवार को जिला परिवहन विभाग ने एक बैठक का आयोजन किया. इस बैठक में शैक्षणिक संस्थानों के छात्र-छात्राओं को सुरक्षित सुविधाजनक और सुलभ वाहन व्यवस्था उपलब्ध कराने को लेकर बाल वाहिनी योजना को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए.

डूंगरपुर की ताजा हिंदी खबरें, Transport Department Meeting in dungarpur
डूंगरपुर में परिवहन विभाग ने स्कूल बसों में बच्चों की सुरक्षा को लेकर की बैठक

डूंगरपुर. जिला परिवहन विभाग ने शैक्षणिक संस्थानों के छात्र-छात्राओं को सुरक्षित सुविधाजनक और सुलभ वाहन व्यवस्था उपलब्ध कराने को लेकर बाल वाहिनी योजना के तहत बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में स्कूली बसों में बच्चों की सुरक्षित यात्रा के निर्देश दिए गए.

बैठक जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी की अध्यक्षता और जिला परिवहन अधिकारी एनएन शाह की मौजूदगी में गुरूवार को ईडीपी सभागार में आयोजित हुई. बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बाल वाहिनी, स्कूल बसो में लाइसेंसधारक चालकों को ही रखने के निर्देश प्रदान किए हैं.

उन्होंने कहा कि बाल वाहिनी के तहत चलने वाले वाहन पंजीकृत और स्वीकृति वाले हो और बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए बाल वाहिनी को तेज गति से नहीं चलाने के बारे में जानकारी दी. उन्होंने सड़कों पर स्कूल घर बच्चों को पंहुचाते समय वाहनों को एक तरफ नियत स्थान पर खड़ा करने और छात्रों को बस से सुरक्षित उतारने के निर्देश दिए.

बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बाल वाहिनी में नियुक्त चालकों का समय-समय पर टेस्ट ड्राइव होंगे और उनका चरित्र प्रमाण-पत्र और फोटो सहित पूर्ण पता स्कूल संचालक के पास रखने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने बाल वाहिनी की खिड़कियों पर बच्चों के अंगों की सुरक्षा को लेकर जाली लगाने के बारें जानकारी दी.

पढ़ें- कोटा: दाऊद इब्राहिम के गुर्गे दानिश चिकना को NCB टीम ले गई मुंबई

बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने स्कूलों में छात्राएं भी अध्ययनरत होती है, उनकी सुरक्षा का ध्यान रखने को लेकर महिला अध्यापिका से बालिकाओं से सामनजस्य बनाएं रखने के निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने स्कूलो में कोरोना संक्रमण बचाव को लेकर कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करने के बारे में जानकारी दी.

जिला परिवहन अधिकारी एनएन शाह ने बताया कि गांवों से आने वाले कई वाहन जो बालवाहिनी के नाम से पंजीकृत नहीं है, उसमें भी जीप, मारूति वैन में बैठाकर लाया जाता है, जो गलत है इस पर संबंधित वाहनधारी के खिलाफ और स्कूल संचालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी बंशीलाल रोत, लेखाकार कुलदीप सिंह राठौड़ आदि मौजूद थे.

डूंगरपुर. जिला परिवहन विभाग ने शैक्षणिक संस्थानों के छात्र-छात्राओं को सुरक्षित सुविधाजनक और सुलभ वाहन व्यवस्था उपलब्ध कराने को लेकर बाल वाहिनी योजना के तहत बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में स्कूली बसों में बच्चों की सुरक्षित यात्रा के निर्देश दिए गए.

बैठक जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी की अध्यक्षता और जिला परिवहन अधिकारी एनएन शाह की मौजूदगी में गुरूवार को ईडीपी सभागार में आयोजित हुई. बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बाल वाहिनी, स्कूल बसो में लाइसेंसधारक चालकों को ही रखने के निर्देश प्रदान किए हैं.

उन्होंने कहा कि बाल वाहिनी के तहत चलने वाले वाहन पंजीकृत और स्वीकृति वाले हो और बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए बाल वाहिनी को तेज गति से नहीं चलाने के बारे में जानकारी दी. उन्होंने सड़कों पर स्कूल घर बच्चों को पंहुचाते समय वाहनों को एक तरफ नियत स्थान पर खड़ा करने और छात्रों को बस से सुरक्षित उतारने के निर्देश दिए.

बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बाल वाहिनी में नियुक्त चालकों का समय-समय पर टेस्ट ड्राइव होंगे और उनका चरित्र प्रमाण-पत्र और फोटो सहित पूर्ण पता स्कूल संचालक के पास रखने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने बाल वाहिनी की खिड़कियों पर बच्चों के अंगों की सुरक्षा को लेकर जाली लगाने के बारें जानकारी दी.

पढ़ें- कोटा: दाऊद इब्राहिम के गुर्गे दानिश चिकना को NCB टीम ले गई मुंबई

बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने स्कूलों में छात्राएं भी अध्ययनरत होती है, उनकी सुरक्षा का ध्यान रखने को लेकर महिला अध्यापिका से बालिकाओं से सामनजस्य बनाएं रखने के निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने स्कूलो में कोरोना संक्रमण बचाव को लेकर कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करने के बारे में जानकारी दी.

जिला परिवहन अधिकारी एनएन शाह ने बताया कि गांवों से आने वाले कई वाहन जो बालवाहिनी के नाम से पंजीकृत नहीं है, उसमें भी जीप, मारूति वैन में बैठाकर लाया जाता है, जो गलत है इस पर संबंधित वाहनधारी के खिलाफ और स्कूल संचालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी बंशीलाल रोत, लेखाकार कुलदीप सिंह राठौड़ आदि मौजूद थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.