डूंगरपुर. परिवहन विभाग व ट्रैफिक पुलिस की ओर से इन दिनों राष्ट्रीय सड़क अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों को जागरूक करने के साथ ही कार्रवाई भी की जा रही है. इसी के तहत मंगलवार को परिवहन विभाग व ट्रैफिक पुलिस की ओर से कलेक्ट्री के सामने संयुक्त अभियान चलाया गया.
कलेक्ट्रेट के सामने ही परिवहन विभाग व ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने गांधीगिरी करते हुए लोगों को सड़क सुरक्षा के नियमों की पालना करने का संदेश दिया. डूंगरपुर डीएसपी मनोज सामरिया के नेतृत्व मय पुलिसकर्मियों ने रास्ते से गुजर रहे वाहन चालकों को नियमों की पालना करने की अपील की. इस दौरान हेलमेट नहीं पहनने वाले और सीट बेल्ट नहीं लगाने वाले वाहन चालकों को गुलाब का फूल दिया और फिर उनकी उपयोगिता बताई.
पढ़ें: सदन में सरकार को घेरने के लिए हर दिन BJP तय करेगी मुद्दा...बैठक से फिर दूर रहीं राजे
पुलिसकर्मियों ने कहा कि हेलमेट पहनने ओर सीट बेल्ट लगाने से खुद की सुरक्षा रहती है और दुर्घटना होने पर भी जिंदगी बच सकती है. उन्होंने शराब पीकर वाहन नहीं चलाने, क्षमता से अधिक सवारी नहीं बैठाने का संदेश दिया और हमेशा नियमों की पालना कि अपील की. ट्रैफिक इंचार्ज ने बताया की अब तक इस अभियान के तहत 701 चालान बनाये गए हैं और 1 लाख 52 हजार रुपये का जुर्माना वसूल किया गया है.