ETV Bharat / state

डूंगरपुर में ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलटा, नीचे दबने से चालक की दर्दनाक मौत - राजस्थान की ताजा हिंदी खबरें

डूंगरपुर में एक दर्दनाक हादसा हुआ. जहां एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया, वहीं ट्रैक्टर के नीचे दबने से चालक की दर्दनाक मौत हो गई. शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है.

Driver dies after pressed under tractor, ट्रैक्टर में दबने से चालक की मौत
ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलटा
author img

By

Published : Feb 2, 2021, 5:14 PM IST

डूंगरपुर. जिले के सदर थाना क्षेत्र के डचकी गांव में एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसके नीचे दबने से चालक की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद शव को ट्रैक्टर से बाहर निकाला गया. जिसके बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया है.

सदर थाना पुलिस के अनुसार डचकी निवासी 50 वर्षीय परशुराम खराड़ी ट्रैक्टर लेकर अपने घर लौट रहा था, उसी दरम्यान रास्ते में पुलिये पर सामने से आ रहे वाहन को बचाने के प्रयास में ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया. हादसे में ट्रैक्टर चालक परशुराम ट्रैक्टर नीचे दब गया, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.

पढ़ें- किसानों को रोकने के लिए सड़कों को खोदना, कीलें और कंटीले तार लगाना अच्छी नीति नहीं : CM गहलोत

घटना के बाद बड़ी संख्या में लोग मौके पर एकत्रित हो गए. वहीं शव को भी ट्रैक्टर के नीचे से बाहर निकालने के प्रयास किए, लेकिन सफल नहीं हो सके. सूचना पर सदर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस ने क्रेन की मदद से शव को बाहर निकलवाया. इसके बाद शव को डूंगरपुर जिला अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया, जहां परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने एक्सीडेंट का केस दर्ज कर लिया है. वहीं शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया.

डूंगरपुर. जिले के सदर थाना क्षेत्र के डचकी गांव में एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसके नीचे दबने से चालक की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद शव को ट्रैक्टर से बाहर निकाला गया. जिसके बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया है.

सदर थाना पुलिस के अनुसार डचकी निवासी 50 वर्षीय परशुराम खराड़ी ट्रैक्टर लेकर अपने घर लौट रहा था, उसी दरम्यान रास्ते में पुलिये पर सामने से आ रहे वाहन को बचाने के प्रयास में ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया. हादसे में ट्रैक्टर चालक परशुराम ट्रैक्टर नीचे दब गया, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.

पढ़ें- किसानों को रोकने के लिए सड़कों को खोदना, कीलें और कंटीले तार लगाना अच्छी नीति नहीं : CM गहलोत

घटना के बाद बड़ी संख्या में लोग मौके पर एकत्रित हो गए. वहीं शव को भी ट्रैक्टर के नीचे से बाहर निकालने के प्रयास किए, लेकिन सफल नहीं हो सके. सूचना पर सदर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस ने क्रेन की मदद से शव को बाहर निकलवाया. इसके बाद शव को डूंगरपुर जिला अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया, जहां परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने एक्सीडेंट का केस दर्ज कर लिया है. वहीं शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.