डूंगरपुर. जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में बलवाड़ा गांव के पास एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने एक बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई. घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया. कोतवाली थाना पुलिस के अनुसार बलीचा निवासी राहुल मीणा बाइक पर गामड़ी अहाड़ा की ओर जा रहा था. इस दौरान बलवाड़ा गांव के पास सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार राहुल गंभीर रूप से घायल हो गया, उसे एंबुलेंस की मदद से डूंगरपुर जिला अस्पताल लाया गया, जहां पर प्रथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर उसे उदयपुर के लिए रेफर कर दिया गया.
यह भी पढ़ें: दुष्कर्म के बाद राजीनामे के लिए नहीं तैयार हुई पीड़िता, तो पेट्रोल छिड़ककर लगा दी आग
लेकिन बीच रास्ते ही राहुल ने दम तोड़ दिया. परिजन शव को लेकर वापस डूंगरपुर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टर ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया. इधर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया. वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी चालक की तलाश में जुट गई है.