डूंगरपुर. जिले के कोतवाली थाना पुलिस ने वेबसाइट पर लड़कियों की अश्लील फोटो डालकर युवकों को फंसाकर उनसे राशि ऐंठने वाले 3 ठगों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने तीनों बदमशाों से ठगी की वारदात में इस्तेमाल होने वाले मोबाइल भी बरामद किए हैं.
कोतवाला एसआई गौतमलाल चौबीसा ने बताया कि वेबसाइट के जरिए लड़कियों के ऑनलाइन फोटो डालकर उनसे ठगी की लगातार शिकायतें मिल रही थी. मामले की जांच की जा रही थी. उन्होंने बताया कि बुधवार को सूचना मिली कि अस्पताल के सामने तीन युवक बैठे हुए हैं जो वेबसाइट पर लड़कियों की फोटो डालकर युवकों को अपने झांसे में फ़ंसाते हैं और उनसे रुपये ऐंठते हैं. पुलिस ने ऑडिटोरियम के पास दबिश देकर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
पढ़ें: ACB की बड़ी कार्रवाई, घूस लेते Head Constable गिरफ्तार
पुलिस ने आरोपी प्रवीण पाटीदार निवासी बोकडसेल, भरत पाटीदार व भावेश पाटीदार निवासी मसाणा को गिरफ्तार किया है. उनके पास से एक-एक मोबाइल जब्त किया है. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि फर्जी आईडी से उन्होंने सिम खरीदी है. आरोपियों ने बताया की वेबसाइट पर लड़कियों के फोटो डालते थे. इसके बाद फोटो को देखकर कुछ लोग लड़कियों की डिमांड करते हैं. जिस पर वह लड़की उपलब्ध करवाने की एवज में ऑनलाइन रुपए ले लेते हैं. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है, जिसमें कई खुलासे हो सकते हैं.