डूंगरपुर. जिले के दोवड़ा थाना क्षेत्र के फलोज गांव में स्थित योगेश्वर महादेव मंदिर को गुरुवार देर रात को चोरों ने निशाना बनाया. चोर मंदिर से सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर, एमप्लीफायर, 2 कोड लेस माइक, 14 इंच और 18 इंच दो एलईडी को चुरा ले गए हैं. मंदिर समिति कि रिपोर्ट के बात पुलिस चोरों कि तलाश में जुट गई है. चोरी की घटना से क्षेत्र वासियों और ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है.
ये भी पढ़ें- डूंगरपुर: नए साल में 200 पुलिसकर्मियों को प्रमोशन का तोहफा
इस पर मंदिर समिति के अध्यक्ष देवीलाल पाटीदार ने बताया कि रोजाना की तरह श्रद्धालु मंदिर में दर्शन के लिए आए थे तब मंदिर का ताला टूटा हुआ और गेट खुला हुआ मिला. वहीं गांव के वल्लभराम पाटीदार ने बताया कि फलोज गांव में इससे पहले भी चोरी की कई वारदातें हो चुकी हैं. कई घरों से मवेशी तक चोरी किए जा चुके हैं, जिससे क्षेत्र के लोगों का भारी नुकसान हुआ है. उनहोंने बताया कि इन चोरियों के बारे में पुलिस थाने में केस भी दर्ज करवाएं गए है लेकिन पुलिस की ओर से अब तक कोई खुलासा नहीं किया गया है.
मंदिर में हुई चोरी कि रिपोर्ट मंदिर समिति ने शनिवार सुबह थाने में की है. जानकारी के मुताबिक चोरी के सामान कि कुल कीमत करीब 50 हजार है. केस दर्ज होते ही पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.