आसपुर (डूंगरपुर). जिले में चोरों के हौंसले बुलंद है. वो जब चाहे तब चोरी की वारदात को अंजाम देकर रफ्पू चक्कर हो जाते है. जिससे लोगों की नींद हराम हो चुकी है. ताजा मामला आसपुर थाना क्षेत्र के भेवडी, सूरजपुर और उस्मानिया गांव की है, जहां चोरों ने सोमवार रात्रि में सिलसिलेवार ढंग से 4 सूने पड़े मकानों को अपना निशाना बनाते हुए नकदी और जेवरात पर हाथ साफ कर दिए. इसके बात पीड़ितों ने आसपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाकर कार्रवाई की मांग की है.
जानकारी के अनुसार सूरजपुर गांव के जगत सिंह पुत्र धुलसिंह, उस्मानिया गांव के शिवलाल पुत्र प्रताप भाटिया, गणेश लाल पुत्र प्रताप भाटिया और भेवडी निवासी डूंगर पुत्र खेम जी प्रजापत के सूने मकानों को अज्ञात बदमाशों ने निशाना बनाते हुए चोरी की वारदात को अंजाम दिया है.
घटना की जानकारी सुबह मिला जब मोहल्ले वासियों ने मकानों के ताले टूटे देखे एवं सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा था. लोगों ने चोरी की वारदात की सूचना पुलिस को दी. सूचना पर चौकी प्रभारी गजेंद्र सिंह राव, वीरेंद्र सिंह घटनास्थल पर पहुंचे औऱ घटना की जानकारी ली.
पढ़ें- डूंगरपुर: चोरी, नकबजनी और लूटपाट के 10 से अधिक मुकदमों में दस साल से फरार चल रहे 2 आरोपी गिरफ्तार
उस्मानिया निवासी शिवलाल ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि वह परिवार के साथ अहमदाबाद में रहता है और पंद्रह दिन में एक बार गांव जाता है. ऐसे में सुने मकान पर अज्ञात बदमाशों ने ताला तोड़कर एक तिजोरी से 6 नंग, 12 तोला चांदी की बगड़िया, 300 ग्राम पायजेब, 160 ग्राम डंग, सिटीजन घड़ी कीमत 5 हजार रुपये और नव सौ रुपए नकद चोरी हुई है.
वही गटुलाल के पुत्र नरेश ने रिपोर्ट देकर बताया कि चोरों ने मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर तिजोरी में रखे सोने के आभूषण टिका एक तोला, कानों के झुमके दो तोला, नाक का काटा आधा तोला, चांदी के पायजेब छह नंग 750 ग्राम, कंदोरा 2 नंग 30 तोला, जुड़ा 5 तोला, मंगलसूत्र 3 तोला, बंगड़ी 6 तोला और 10 हजार रुपये की चोरी हुई है.