डूंगरपुर. कोतवाली थाना क्षेत्र में बुधवार रात को चोरी की दो बड़ी वारदातें हुई. शहर के एक ही कॉम्प्लेक्स में चल रहे इंश्योरेंस कंपनी और फाइनेंस कंपनी के ऑफिस के ताले तोड़कर करीब 4 लाख रुपये कैश चोरी हो गए. घटना के बाद पुलिस ने चोरों की तलाश शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार चोरों ने शहर के महाराजा मार्केट में एक कॉम्पलेक्स की पहली मंजिल की छत पर ही स्थित यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी और मां फाइनेंस कंपनी के ऑफिस को निशाना बनाया. चोरों ने इंश्योरेंस कंपनी के ऑफिस के दरवाजे को तोड़कर अंदर से कुंडी खोली और फिर अंदर रखी अलमारी के ताले तोड़ दिए.
पढ़ेंः IAS बीबी मोहंती दुष्कर्म प्रकरण: कोर्ट ने पीड़िता के खिलाफ जारी किया गिरफ्तारी वारंट
बता दें कि चोर अलमारी में रखे करीब 3 लाख 78 हजार 784 रुपये चोरी कर ले गए. इसके अलावा चोरों ने मां फाइनेंस कंपनी के ऑफिस के भी ताले तोड़कर दराज में रखे करीब 35 हजार रुपये चोरी कर लिए. घटना का पता गुरुवार सुबह पता चला जब कर्मचारी ऑफिस पहुंचे और दरवाजे पर लगे ताले और अलमारियां टूटी हुई देखी. इसके अलावा ऑफिस में रखा कैश भी चोरी हो गया था.
घटना की सूचना पर कोतवाली थानाधिकारी चांदमल सिंगारिया मय जाब्ता मौके पर पहुंचे. घटना का मौका मुआयना करते हुए चोरी का केस दर्ज कर लिया गया है और चोरों की तलाश शुरू कर दी गई है.